12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रथम भाषा के प्रश्न रहे सरल

आसनसोल : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक काउंसिल के नये सिलेबस पर आधारित वार्षिक परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई. पहले दिन प्रथम भाषा (हिंदी, बांग्ला, उर्दू) की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. पुराने सिलेबस की परीक्षा गुरुवार को शुरू हुई. महकमा के सात मुख्य परीक्षा केंद्र के तहत बने 31 सब परीक्षा केंद्रों में 11,206 […]

आसनसोल : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक काउंसिल के नये सिलेबस पर आधारित वार्षिक परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई. पहले दिन प्रथम भाषा (हिंदी, बांग्ला, उर्दू) की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. पुराने सिलेबस की परीक्षा गुरुवार को शुरू हुई. महकमा के सात मुख्य परीक्षा केंद्र के तहत बने 31 सब परीक्षा केंद्रों में 11,206 परीक्षार्थी शामिल हुये.
जबकि 83 अनुपस्थित थे.सबसे अधिक अनुपस्थित 25 परीक्षार्थी डीएवी हाई स्कूल (आसनसोल) के तहत बने परीक्षा केंद्रों में थे. सबसे कम अनुपस्थित दो परीक्षार्थी चित्तरंजन हाई स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) में थे. उषाग्राम गल्र्स हाई स्कूल की विकलांग छात्र ने आर्य कन्या विद्यालय व शांतिनगर विद्यामंदिर गल्र्स की विकलांग छात्र ने संत मेरी गोरेटी स्कूल में बेहतर माहौल में परीक्षा दी, जबकि चेलीडांगा स्थित उपेंद्र नाथ हाई स्कूल व तुलसी रानी बालिका शिक्षा सदन (परीक्षा केंद्र) में दो परीक्षार्थियों की तबीयत बिगड़ी, लेकिन मेडिकल टीम ने केंद्र में ही उनका इलाज किया. अधिकारियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. परीक्षा देकर निकललनेवाले परीक्षार्थी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि प्रश्न काफी सरल तथा नया परीक्षा पैटर्न भी सुविधाजनक है.
परीक्षार्थियों की उपस्थिति
बर्दवान जिला सलाहकार कमेटी के सदस्य राजीव मुखर्जी ने बताया कि मुख्य परीक्षा केंद्र चित्तरंजन हाई स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) अंतर्गत परीक्षा केंद्रों में 760 उपस्थित, दो अनुपस्थित, डीएवी स्कूल अंतर्गत परीक्षा केंद्रों में 2457 उपस्थित, 25 अनुपस्थित, उपेंद्र नाथ हाई स्कूल अंतर्गत परीक्षा केंद्रों में 2,322 उपस्थित, 11 अनुपस्थित, पचगछिया विवेकानंद विद्यालय अंतर्गत परीक्षा केंद्रों में 706 उपस्थित, छह अनुपस्थित, रानीगंज सियारसोल राज हाई स्कूल अंतर्गत परीक्षा केंद्रों में 1759 उपस्थित, 16 अनुपस्थित, राजपुर नंडी हाइ स्कूल अंतर्गत परीक्षा केंद्रों में 1648 उपस्थित, 18 अनुपस्थित तथा बेलरूई हाई स्कूल अंतर्गत परीक्षा केंद्रों में 1554 उपस्थित व पांच अनुपस्थित थे.
परीक्षार्थियों ने सराहा नये पैटर्न को
उच्च माध्यमिक काउंसिल द्वारा परीक्षा पैटर्न में किये गये बदलाव की परीक्षार्थियों ने सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रथम भाषा के प्रश्न सरल थे. पहली बार वस्तुनिष्ठ (आब्जेक्टिव) प्रश्नों को शामिल किया गया है. इससे अच्छे मार्क्‍स हासिल होंगे. 70 प्रतिशत अंकों के आब्जेक्टिव प्रश्न है, जहां लिखित परीक्षा 80 अंकों की व 20 अंकों की प्रेक्टिकल परीक्षा है. ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को जगह देने का मुख्य उद्देश्य परीक्षार्थियों को भविष्य में नौकरी आदि की परीक्षा में इससे लाभ मिलना है.
चुस्त सुरक्षा, दुरूस्त सुरक्षा
नये सिलेबस की परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों में सुबह से सुरक्षा के क ड़े इंतजाम किये गये थे. परीक्षार्थी नौ बजे से परीक्षा केंद्रों में पहुंचने लगे. परीक्षा केंद्र इलाके की जेरॉक्स दुकानें सुबह से परीक्षा समाप्त होने (संध्या) तक बंद रही. पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर गश्ती लगाते रहे. परीक्षा के दौरान किसी भी तरह गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है. हर केंद्र में बेहतर रूप से परीक्षा हुई.
बर्दवान जिला (शिल्पांचल) के संयुक्त कन्वेनर निमाई महंती, बर्दवान जिला एडवाइजरी कमेटी सदस्य राजीव मुखर्जी, सुजात हुसैन, काशीनाथ, डीएवी हाई स्कूल के काउंसिल नॉमिनी मनोज यादव आदि ने आसनसोल क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. विधायक तापस बनर्जी ने बर्नपुर स्थित परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया और परीक्षार्थियों की सुविधा-असुविधाओं की जानकारी ली. पदाधिकारियों ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए बेहतर व्यवस्था रखी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें