मामले की जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
दस दिनों से लापता व्यक्ति का शव बरामद
मामले की जांच में जुटी पुलिस पानागढ़ : बीरभूम व पश्चिम बर्दवान जिले के सीमावर्ती इलाके के अजय नदी सेतु के नीचे से बुधवार सुबह दस दिनों से लापता एक व्यक्ति का मृत देह मिलने से उक्त इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना के बाद मौके वारदात पर पहुंची. पुलिस ने शव का […]
पानागढ़ : बीरभूम व पश्चिम बर्दवान जिले के सीमावर्ती इलाके के अजय नदी सेतु के नीचे से बुधवार सुबह दस दिनों से लापता एक व्यक्ति का मृत देह मिलने से उक्त इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना के बाद मौके वारदात पर पहुंची. पुलिस ने शव का मुआयना कर उसे पोस्टमार्टम हेतु बीरभूम जिले के सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया है.
मृतक व्यक्ति का नाम सुबोध मिस्त्री बताया गया है. पुलिस ने बताया की मृतक पांडेश्वर थाना के स्टेशन स्थित बंगाल पाड़ा का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति के पास से एक शराब का बोतल भी बरामद किया गया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि संभवत: शराब में जहर देकर ही सुबोध की हत्या की गई है.
पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है. परिवार के लोगों का कहना है कि विगत 10 दिनों से वह लापता था. मृत सुबोध की पत्नी रानू मिस्त्री ने बताया कि शराब में जहर देकर ही उनके पति की किसी ने हत्या की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement