आद्रा : सड़क हादसे में तृणमूल नेता की मौत हो गयी, जबकि एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. गुरुवार रात 10:00 बजे के लगभग पुरुलिया जिले के पुंचा थाना अंतर्गत लोलोड़ा मुड़ के समक्ष यह दुर्घटना हुई. मृतक तृणमूल नेता का नाम दुलाल दत्ता 50 बताया गया है, वह पुंचा थाना अंतर्गत धातकी गांव के रहनेवाले थे.
पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात पुंचा पुस्तक मेले की तैयारी देखने के बाद अपने दोस्त सुनील महतो को अपने मोटरसाइकिल पर बिठा कर अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान लोलोड़ा मोड़ के पास एक चार पहिया वाहन को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टकरा जाने से दुलाल दत्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके साथ उनके दोस्त सुनील महतो भी घायल हो गये. उन दोनों को तुरंत उंजा प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने से देवेंद्र महतो को पुरुलिया सदर अस्पताल भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने गुरुवार को मृत घोषित कर दिया.
दुलाल दत्ता पूजा अंचल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर थे तथा इससे पहले उंजा प्रखंड युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर भी कार्य कर चुके हैं. इस जनप्रिय नेता के अचानक सड़क हादसे में मौत हो जाने से पूरे इलाके में शोक है. मृतक केलकुलेटर दुलाल दत्ता की अंतिम विदाई में जिला सभाधिपति सुजय बनर्जी सहित अन्य वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.