दुर्गापुर : दुर्गापुर के बिजड़ा हाई स्कूल में चल रहे असीहारा विंटर कराटे प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों की काफी भीड़ लगी रही. खासकर बच्चों के साथ साथ लड़कियों एवं उनकी माताओं ने शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए एवं बच्चों में कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
Advertisement
आत्मरक्षा के लिए महिलाओं को कराटे का प्रशिक्षण लेना जरूरी : डॉ तपन
दुर्गापुर : दुर्गापुर के बिजड़ा हाई स्कूल में चल रहे असीहारा विंटर कराटे प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन प्रशिक्षण ले रहे प्रतिभागियों की काफी भीड़ लगी रही. खासकर बच्चों के साथ साथ लड़कियों एवं उनकी माताओं ने शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शिविर में नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए एवं बच्चों […]
प्रशिक्षक देवनाथ स्वर्णकार ने कराटे के कई गुर प्रतिभागियों को सिखाये. प्रशिक्षण शिविर में देश के विभिन्न राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश ,झारखंड, हरियाणा सहित कई राज्यों से करीब 100 प्रतिभागी शामिल हुए हैं.
प्रशिक्षण शिविर के दौरान मुख्य तौर से फिजियोथेरेपी डॉक्टर तपन बादयकर मौजूद थे, डॉक्टर बादयकर ने बताया कि मानसिक एवं शारीरिक तंदुरुस्ती के लिए कराटे सीखना जरूरी है, वही समाज में बढ़ रही महिलाओं पर अत्याचार को देखते हुए लड़कों के साथ साथ लड़कियों एवं माताओं को भी कराटे का प्रशिक्षण लेना चाहिए. शारीरिक स्वस्थ्यता से ही देश स्वस्थ होगा. तभी समाज में फैल रही बुराइयां में कमी आएगी. प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार किया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement