- पूरे देश में 2.64 करोड़ महिलाएं विभिन्न उद्योगों में करती हैं नौकरी
- पश्चिम बंगाल में महिला कामगारों की संख्या 43.51 लाख
Advertisement
पश्चिम बंगाल में महिला कामगारों की संख्या देश में सबसे अधिक
पूरे देश में 2.64 करोड़ महिलाएं विभिन्न उद्योगों में करती हैं नौकरी पश्चिम बंगाल में महिला कामगारों की संख्या 43.51 लाख कोलकाता : विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की संख्या के मामले में पश्चिम बंगाल पूरे देश में सबसे ऊंचे पायदान पर है. केंद्र सरकार ने देश के लघु उद्योगों में रोजगार के आंकड़ों […]
कोलकाता : विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की संख्या के मामले में पश्चिम बंगाल पूरे देश में सबसे ऊंचे पायदान पर है. केंद्र सरकार ने देश के लघु उद्योगों में रोजगार के आंकड़ों पर अपनी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें यह जानकारी दी गयी है.
केंद्रीय सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में कुल दो करोड़ 65 लाख महिलाएं लघु उद्योगों में काम करती हैं, इनमें 43.51 लाख महिलाएं बंगाल में कार्यरत हैं. इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि बंगाल में महिला उद्यमियों की संख्या भी सबसे अधिक है.
बंगाल की लगभग 29 लाख अपने व्यवसाय का संचालन स्वयं करती हैं, जोकि पूरे देश में महिला उद्यमियों की संख्या का लगभग 23.42 प्रतिशत है. बताया गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को उद्यमी बनाना संभव हुआ है. साथ ही यह भी बताया गया है कि एमएसएमइ की स्थापना के दृष्टिकोण से भी बंगाल पूरे देश में अव्वल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement