पानागढ़ : जीओसी-इन-सी-पूर्वी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने पानागढ़ मिलिट्री स्टेशन में ब्रह्मास्त्र कोर द्वारा निर्मित एक 3 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया. इस परियोजना को सेना की पूर्वी कमान में सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना होने का गौरव प्राप्त हुआ है. यह ‘राष्ट्रीय सौर मिशन’ का हिस्सा है. 10 एकड़ से अधिक रक्षा भूमि पर 23.3 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पानागढ़ मिलिट्री स्टेशन में सौर ऊर्जा परियोजना का हुआ उद्घाटन
पानागढ़ : जीओसी-इन-सी-पूर्वी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने पानागढ़ मिलिट्री स्टेशन में ब्रह्मास्त्र कोर द्वारा निर्मित एक 3 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया. इस परियोजना को सेना की पूर्वी कमान में सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना होने का गौरव प्राप्त हुआ है. यह ‘राष्ट्रीय सौर मिशन’ का हिस्सा है. 10 एकड़ […]
इस सौर संयंत्र का उद्देश्य विद्युत ऊर्जा में आत्मनिर्भरता हासिल करना और सौर कोशिकाओं और मॉड्यूल के स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देना है, जो ‘मेक इन इंडिया’ विजन में योगदान देता है. उत्पन्न की गई शक्ति, पानागढ़ मिलिट्री स्टेशन की बिजली की जरूरतों को पूरा करेगी और पानागढ़ मिलिट्री स्टेशन की बिजली दरों में लगभग 40% की कमी लाने में मदद करेगी. जिससे सरकारी खजाने को काफी बचत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement