दुर्गापुर : कांकसा थाना की पुलिस ने कोलकाता में मॉडलिंग सहित विभिन्न विभागों में नौकरी देने के नाम पर महिलाओं के साथ यौन शोषण करने के आरोप में उत्तर 24 परगना के सुभाषपल्ली निवासी विक्रमजीत दास को गिरफ्तार किया. शनिवार आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के बाद उसकी जमानत नामंजूर हो गई.
इस मामले में पुलिस ने पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले चुकी है. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने विक्रमजीत दास को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 4 दिसंबर को थाना में महिलाओं के साथ यौन शोषण करने का मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोलकाता सहित विभिन्न बड़े शहरों में मॉडलिंग के अलावा कई कार्यालयों में नौकरी देने के नाम पर महिलाओं को अपने चंगुल में फंसाया करते थे एवं महिलाओं को कोलकाता महानगर में ले जाकर उनके साथ गलत काम करवाया जाता था. ऐसी ही शिकायत 4 दिसंबर को पीड़ित महिलाओं ने थाने में दर्ज कराई थी. थाना प्रभारी अर्णव गुहा ने बताया कि मॉडलिंग के लालच में गांव की कम पढ़ी-लिखी लड़कियां झांसे में आ जाती थीं.