पानागढ़ : अक्सर शादी के बाद कार में बैठकर दुल्हन विदा होती है, लेकिन वीरभूम जिले के सिउड़ी में दूल्हा अपनी पत्नी को बाइक से विदा कर ले गया. जब दुल्हन बाइक से शहर से गुजर रही थी, तो यह दृश्य देख शहर के लोग हैरान थे. इस विदाई की चर्चा समूचे शहर में है. सिउड़ी शहर के बारुईपाड़ा निवासी बैंक कर्मी प्रतीक कर्मकार का विवाह सेहरापाड़ा की बैंक कर्मी प्रत्युषा साहा के साथ हुआ.
शहर के लीज क्लब में शादी समारोह संपन्न हुआ. सुबह दूल्हे ने बाइक पर बैठाकर पत्नी को अपने घर ले गया. प्रतीक तथा प्रत्युषा ने बताया कि दोनों अपने इस विवाह अनुष्ठान को यादगार बनाना चाहते थे. यही कारण है कि वे लोग पालकी अथवा चारपहिया वाहन से तौबा कर बाइक पर सवार होकर अपने घर पहुंचे.