11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्नपुर डाकघर में कर्मचारियों के साथ मारपीट के आरोप में दो गिरफ्तार

बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर डाकघर में लिंक फेल होने के कारण खाताधारकों तथा कर्मचारियों के बीच मारपीट मामले में बुधवार तीन नामजद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसमें से पुलिस ने रामबांध निवासी कलेश्वर यादव तथा नरसिंह बांध निवासी अनिल अग्रवाल को गिरफ्तार किया. जबकि तीसरा आरोपी संजय सिंह फरार है. […]

बर्नपुर : हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर डाकघर में लिंक फेल होने के कारण खाताधारकों तथा कर्मचारियों के बीच मारपीट मामले में बुधवार तीन नामजद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसमें से पुलिस ने रामबांध निवासी कलेश्वर यादव तथा नरसिंह बांध निवासी अनिल अग्रवाल को गिरफ्तार किया.

जबकि तीसरा आरोपी संजय सिंह फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस घटना के खिलाफ गुरूवार को कर्मचारियों ने डाकघर को बंद रखा. डाकिया बाहर बैठकर इंतजार करते रहे. दोपहर के बाद कर्मचारी वापस लौटने लगे. इस भयपूर्ण माहौल में कुछ कर्मचारी तो काम पर आये ही नहीं.
हीरापुर थाना प्रभारी सौमेन्द्र नाथ सिंघा ठाकुर ने बताया कि बर्नपुर डाकघर कर्मचारियों पर हमले में दर्जनों लोग शामिल थे, जिसमें से कर्मचारियों ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सनद रहे कि बर्नपुर डाकघर में मंगलवार की शाम चार बजे से लिंक फेल हो गया था. डाकघर कर्मचारियों ने खाताधारको को लिंक फेल होने की सूचना दी, जिससे कुछ खाताधारक नाराज हो गये.
उन्होंने डाकघर कर्मचारी के साथ बहस होने लगी. बात विवाद में बदल गया और उनके बीच मार-पीट शुरू हो गयी. इसके बाद शाम 5.30 बजे कर्मचारी काउंटर पर बैठ कर काम कर रहे थे, उसी समय कुछ अज्ञात हमलावर डाकघर में अंदर दाखिल कर्मचारियों को पीटने लगे.
उन लोगों ने महिला पोस्टमास्टर दीपाली विश्वास के साथ भी दुर्व्यवहार किया. एक साथ इतने लोगों की भीड़ को देखकर डाकघर कर्मचारी भयभीत हो गये. वे अपनी जान बचाने के लिये काउंटर से उठकर ट्रेजरी में जाकर छिप गये. वहां से भागकर सभी ने डाकघर की ट्रेजरी में छूप गये. लेकिन हमलावरो ने कर्मचारियों को ट्रेजरी की तरफ जाते हुये देख लिया था. वे भी ट्रेजरी की ओर लपके.
उन्होंने ट्रेजरी का दरवाजा तोड दिया और डाक कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया. इसमें कर्मचारी असरफ खान तथा पंकज सिंह के कान तथा सिर पर चोट लगी. चिकित्सको ने दोनो की प्राथमिक उपचार के पश्चात वार्ड में दाखिल कर दिया. इस मामले में हीरापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले में जांच शुरू कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें