गुड न्यूज : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एसबीएसटीसी ने लिया सार्थक निर्णय
Advertisement
आसनसोल, दुर्गापुर, बर्दवान व हल्दिया में शीघ्र शुरू की जायेगी सिटी बस सेवा
गुड न्यूज : पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एसबीएसटीसी ने लिया सार्थक निर्णय इसके लिए एसबीएसटीसी खरीदारी करेगी सीएनजी से चलनेवाली मिनी बसों की प्रत्येक मिनी बस में होगी 35 सीटें, यात्रियों को मिलेगी आरामदायक यात्रा शीघ्र डीजल संचालित बसों के परिचालन से शहरों में बढ़ रहा है प्रदूषण, हो रहा संकट बर्दवान : साउथ […]
इसके लिए एसबीएसटीसी खरीदारी करेगी सीएनजी से चलनेवाली मिनी बसों की
प्रत्येक मिनी बस में होगी 35 सीटें, यात्रियों को मिलेगी आरामदायक यात्रा शीघ्र
डीजल संचालित बसों के परिचालन से शहरों में बढ़ रहा है प्रदूषण, हो रहा संकट
बर्दवान : साउथ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एसबीएसटीसी) ने दक्षिण बंगाल के चार प्रमुख शहरों में चालू वित्तीय वर्ष में ही सिटी बस सेवा चालू करने का फैसला किया है. इन शहरों में आसनसोल, दुर्गापुर, बर्दवान और हाल्दिया शहर शामिल हैं. राज्य में पहले चरण में इन शहरों में सीएनजी मिनी बस सेवा चालू की जायेगी. एसबीएसटीसी के प्रबंध निदेशक गोदाला किरण कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसकी सफलता के बाद अन्य शहरों में भी इसे लागू किया जायेगा.
प्रबंध निदेशक श्री कुमार ने कहा कि दक्षिण बंगाल के चार प्रमुख शहरों में यह योजना शुरू की जायेगी. इसकी सफलता के बाद राज्य सरकार पूरे राज्य में इस योजना को शुरू करेगी. सनद रहे कि इसके पहल एसबीएसटीसी ने लगभग सभी रुटो में आधुनिक वातानुकूलित वाल्वो बस सेवा शुरू की है. आसनसोल, दुगार्पुर सहित विभिन्न शहरों से राज्य की राजधानी कोलकाता के लिए वातानुकूलित बस सेवा शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि पहले निजी क्षेत्र में ही वातानुकूलित बसें लंबी दूरी के लिए चलती थी. लेकिन इस समय राज्य सरकार के स्तर से भी यह सेवा शुरू की गई है.
उन्होंने कहा कि वाम सरकार के शासनकाल में परिवहन संस्था काफी घाटे में चलती थी. लेकिन इस समय सरकारी संस्था को कॉरपोरेट की तर्ज पर चलाने की कोशिश हो रही है. इसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं. महानगर कोलकाता के साथ-साथ दक्षिण बंगाल के महत्वपूर्ण शहरों में परिवहन व्यवस्था में काफी सुधार आया है. कोलकाता से बर्दवान, कोलकाता से दुर्गापुर, कोलकाता से आसनसोल, कोलकाता से तारापीठ, कोलकाता से बहरमपुर, कोलकाता से सिउडी, कोलकाता से दीघा, कोलकाता से हाल्दिया, कोलकाता से पुरुलिया, कोलकाता से बांकुडा-सोनामुखी आदि रूट की बस सेवा चालू है.
एसबीएसटीसी ने दावा किया कि सरकारी सिटी बस सेवा के तहत सीएनजी मिनी बस चालू होने से पर्यावरण का भी संरक्षण होगा. उन्होंने कहा कि डीजल संचालित बसों से काफी मात्रा में प्रदूषण फैलता है तथा सिटी बस सेवा में इनके संचालन से बड़ी मात्रा में प्रदूषण फैलेगा. सीएनजी बस भविष्य की बसें हैं. प्रत्येक बस में 35 सीटों की व्यवस्था होगी. यात्रियों को आरामदेह यात्रा करने में सुविधा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement