आसनसोल : आसनसोल महिला थाना गेट के समीप आसनसोल जिला कोर्ट के वकील मुनीर बेग तथा उनके जूनियर सहयोगियों के साथ मारपीट करने, उनके जूनियर वकीलों के पैसे व कलाई घड़ी चोरी करने के आरोप में श्री बेग की शिकायत पर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने दो आरोपी अभिजीत नोनिया तथा राहुल यादव को पुलिस रिमांड पर लिया था. रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें पुनः सोमवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया गया.
आसनसोल बार एसोसिएशन द्वारा आरोपियों की जमानत पर लगाई गई पाबंदी तथा किसी भी वकील द्वारा उनकी जमानत की पैरवी न करने के कारण सीजेएम ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ज्ञात हो रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने कलाई घड़ी बरामद की है, जिसकी कीमत 1,15,000 रुपये हैं. सनद रहे कि बीते मंगलवार को आसनसोल महिला थाना में किसी वैवाहिक मामलों पर दो पक्षों के बीच चल रही समझौता के दौरान दोनों पक्ष महिला थाना से बाहर निकलकर आपस मे भिड़ गये थे.
वरिष्ठ अधिवक्ता मुनीर बेग तथा उनके कुछ जूनियर सहयोगी जैसे ही दोनों पक्षों के लोगों को समझाने लगे तभी कुछ लोगों ने अधिवक्ता मुनीर बेग के साथ हाथापाई कर उनपर तथा उनके जूनियर सहयोगियों पर हमला कर दिया. कोर्ट परिसर से सैकड़ों वकील महिला थाना में पहुंचकर उनकी जमकर धुनाई की. उन्हें पुलिस को सौंप दिया गया था.