लोजपा जिलाध्यक्ष के आवास में तोड़फोड़, बेटा-दामाद की पिटाई
Advertisement
दो युवकों के विवाद में हुआ खूनी संघर्ष
लोजपा जिलाध्यक्ष के आवास में तोड़फोड़, बेटा-दामाद की पिटाई दोनों पक्षों से आधा दर्जन घायल, हीरापुर थाने में किया प्रदर्शन भुजाली से वार करने के बाद उग्र हुए स्थानीय निवासी, किया हमला बर्नपुर : वार्ड संख्या 77 अंतर्गत नरसिंहबांध अंबेडकर नगर निवासी ऋषि पासवान तथा गुड्डू हेला के बीच हुए विवाद के बाद रविवार की […]
दोनों पक्षों से आधा दर्जन घायल, हीरापुर थाने में किया प्रदर्शन
भुजाली से वार करने के बाद उग्र हुए स्थानीय निवासी, किया हमला
बर्नपुर : वार्ड संख्या 77 अंतर्गत नरसिंहबांध अंबेडकर नगर निवासी ऋषि पासवान तथा गुड्डू हेला के बीच हुए विवाद के बाद रविवार की रात खूनी संघर्ष हो गया. आधा दर्जन लोग घायल हो गये. दोनों गुटों के बीच घंटों पथराव हुआ. गुड्डू हेला तथा शशि हेला गंभीर रूप से घायल हो गये. बिट्टू हेला का सर फट गया. उसे इलाज के लिये एचएलजी अस्पताल में ले जाया गया.
अंबेडकर नगर के निवासियों ने ऋषि के घर पर हमला कर जमकर तोड़-फोड़ की. मल्लिक पासवान के बेटे संजय पासवान तथा दामाद सुखदेव को घर से बाहर निकालकर जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया गया. सोमवार की सुबह टीएमवाईसी ब्लॉक अध्यक्ष अमित सेन ने अंबेडकर नगर निवासियो के साथ दोषियो के खिलाफ कार्रवायी की मांग को लेकर हीरापुर थाना में ज्ञापन सौंपा. अमित हेला, संगीत हेला, गोविद हेला, अरविंद कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे. हीरापुर थाना प्रभारी सोमेन्द्र नाथ सिंघा ठाकुर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
रविवार की रात 10 बजे श्री सवान का पोता ऋषि साथियों के साथ चौधरी मेडिकल मोड़ पर खड़ा था. गुड्डूदोस्तो के साथ घर जा रहा था. ऋषि ने गुड्डू को जाति सूचक शब्द कहा. इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इसके बाद मारपीट हो गई. ऋषि घर जाकर भुजाली ले आया तथा गुड्डू के पेट में घुसा दिया. उसके पीछे-पीछे उसके पिता संजय भी तेज हथियार लाकर चमकाने लगे. गुड्डू के पेट से खून निकलने लगा. शशि की अंगूली कट गई. दोनों नाग मंदिर के पास पहुंचे और परिजनों को सूचना दी.
इलाके के लोग आक्रोशित हो गये तथा श्री पासवान के घर पर हमला बोल दिया. घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर घर में घुस गये. टीवी तथा फर्नीचर क्षतिग्रस्त कर दिया. संजय तथा उसके बहनोई सुखदेव को पिटाई की. जिससे दोनों बेहोश हो गये. सूचना पाकर पंहुची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की. संजय,सुखदेव, गुड्डू तथा शशि को आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया. राजकुमार हेला ने बताया कि श्री पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष तथा मानवाधिकार संगठन से जुड़े हैं. पिता के रसूख का लाभ उठाकर उनका पुत्र संजय, दामाद सुखदेव, पोता ऋषि किसी न किसी के साथ उलझते रहते हैं. जिससे इलाके में विवाद फैलता है.
स्थानीय पार्षद श्रवण साव ने बताया कि दो लड़कों के बीच मारपीट हुई थी. बाद में गार्जियन भिड़ गये. श्री पासवान ने बताया कि उनके पुत्र और पोते के साथ घर के पास कुछ लोग मारपीट कर रहे थे. संजय अपने लडके ऋषि को बचाने गया. उसने आत्मरक्षा में हमला किया है. लोगो ने उसके घर में घुस कर लाकों की क्षति पहुंचाई है. हमलावरो के खिलाफ शिकायत की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement