बांकुड़ा : सालतोड़ा विधानसभा अंतर्गत छातारकनाली के दुर्लभपुर स्कूल के 24 नंबर बूथ में भाजपा कर्मियों पर हमला करने, मेजिया हाई स्कूल के 49 नम्बर बूथ में भाजपा एजेंट को खदेड़ने तथा गंगाजलघाटी ब्लाक के देवली ग्राम में बूथ कैप्चर करने का आरोप तृणमूल पर भाजपा ने लगाया है.
Advertisement
सालतोड़ा विधानसभा अंतर्गत छातारकनाली में भाजपा कर्मियों पर हमला
बांकुड़ा : सालतोड़ा विधानसभा अंतर्गत छातारकनाली के दुर्लभपुर स्कूल के 24 नंबर बूथ में भाजपा कर्मियों पर हमला करने, मेजिया हाई स्कूल के 49 नम्बर बूथ में भाजपा एजेंट को खदेड़ने तथा गंगाजलघाटी ब्लाक के देवली ग्राम में बूथ कैप्चर करने का आरोप तृणमूल पर भाजपा ने लगाया है. तृणमूल ने इन आरोपों को बेबुनियाद […]
तृणमूल ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया. भाजपा का आरोप की दुर्लभपुर स्कूल के 24 नंबर बूथ पर तृणमूल के गुंडों ने भाजपा कर्मी पर हमला किया. इससे कार्तिक घोष नामक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.
उसे सुरक्षा बलों एवं पुलिस की मदद से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया एवं मेजिया हाई स्कूल के 49 नंबर बूथ में एजेंट को खदेड़ दिया गया. वही घटना के बारे में भाजपा प्रत्याशी डॉ सुभाष सरकार का कहना कि 24 नंबर बूथ की घटना को लेकर कमीशन से पुर्नमतदान की मांग की जाएगी. घटना को लेकर जिलाप्रशासन एवं निर्वाचन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही मिल सकी.
तृणमूल पर बूथ कब्जा कर एकतरफा वोटिंग का आरोप
पानागढ़. बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर लोकसभा सभा सीट के तहत पूर्व बर्दवान जिले के खण्डघोष विधानसभा क्षेत्र के उदयकृष्णपुर के 13 व 145 नम्बर बूथ में पीठासीन अधिकारी के सामने ही तृणमूल ने बूथ पर कब्जा कर छप्पा वोट खुलेआम डाला.
क्षेत्र के 209 नम्बर बूथ में भी मतदाताओं को मतदान करने से रोकने की कोशिश की गई. उन्हें धमकाकर तथा भय दिखाकर भगा दिया गया. घटना को लेकर सीपीएम ने चुनाव आयोग तथा जिला चुनाव पर्यवेक्षक आदि से शिकायत की है. आरोप है कि शिकायत के बाद भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement