आसनसोल : मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में राजभाषा विभाग ने दुर्गापुर स्टेशन में रेलकर्मियों के बच्चों / आश्रितों के लिए हिंदी कविता-पाठ का आयोजन किया. अध्यक्षता वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक मनीष ने किया. जूनियर वर्ग के 17 और सीनियर वर्ग के 10 बच्चों ने कविताओं का पाठ किया.
संचालन राजभाषा अधिकारी डॉ मधुसूदन दत्त ने किया.प्रथम (सीनियर वर्ग) अमृता नंदी सुपुत्री चंदन नंदी (मुख्य बुकिंग लिपिक), प्रथम (जूनियर वर्ग) दिव्यांका कुमारी सुपुत्री गजेंद्र कुमार (ट्रैकमैन), द्वितीय (सीनियर वर्ग) आभाष रंजन मिश्रा सुपुत्र अभय कुमार (मुख्य वाणिज्य लिपिक), द्वितीय (जूनियर वर्ग) आर्यन कुमार गुप्ता सुपुत्र अनिल कुमार (स्वास्थ्य निरीक्षक), तृतीय (सीनियर वर्ग) कोमल कुमारी सुपुत्री संजीव कुमार (ट्रैकमेंटेनर), तृतीय (जूनियर वर्ग) आदित्य पाठक सुपुत्र आरएन पाठक (काधी), सांत्वना (सीनियर वर्ग) तन्मय कुमार सुपुत्र राजेश यादव (मुख्य बुकिंग लिपिक), सांत्वना (जूनियर वर्ग) प्राची भारती सुपुत्री संतोष कुमार (तकनीशियन-।) रहे.
सफल बच्चों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया.वरीय मंडल वित्त प्रबंधक श्री मनीष ने कहा कि दुर्गापुर के कर्मचारियों की मांग पर इसका आयोजन किया गया. इससे पारिवारिक माहौल बना है. बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया.
राजभाषा अधिकारी श्री दत्त ने स्टेशन प्रबंधक एनके दास, दुर्गापुर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के संयोजक अनिल कुमार, हिंदी पुस्तकाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह और दुर्गापुर के पर्यवेक्षक एवं कर्मियों की सराहना की. राजभाषा विभाग के दिलीप कुमार पासवान और भारत भूषण पांडेय सक्रिय थे.