13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल से हावड़ा के लिए चले नयी ट्रेन

आसनसोल : यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हावड़ा धनबाद रूट पर दुर्गापुर एवं आसनसोल के यात्रियों के लिए नई ट्रेन आरंभ करने की मांग पर रेलवे पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने बुधवार को डीआरएम कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. डीआरएम श्री मिश्रा ने कहा कि मांगपत्र […]

आसनसोल : यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हावड़ा धनबाद रूट पर दुर्गापुर एवं आसनसोल के यात्रियों के लिए नई ट्रेन आरंभ करने की मांग पर रेलवे पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने बुधवार को डीआरएम कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा को ज्ञापन सौंपा.
डीआरएम श्री मिश्रा ने कहा कि मांगपत्र को वरिष्ठ अधिकारियों एवं महाप्रबंधक तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया.
नेतृत्व कर रहे एसोसिएशन के सलाहकार सोमनाथ बनर्जी ने कहा कि हावडा धनबाद रूट पर चलने वाली एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों में आसनसोल एवं दुर्गापुर के यात्रियों को चढ़ने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है.
धनबाद से खुलकर आसनसोल एवं दुर्गापुर पहुंचते ही ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भर जाती हैँ. जिससे आसनसोल एवं दुर्गापुर के यात्रियों विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं छात्राओं को ट्रेन पर सवार होने के लिए परेशानी उठानी पड़ती है. कई बार तो भारी भीड़ के कारण यात्रियों के बीच दुर्व्यवहार व हाथापाई की नौबत आ जाती है.
उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आसनसोल-हावडा रूट पर कुछ नये ट्रेनों का परिचालन आरंभ करे. बंद हो चुकी रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भी चालू किये जाने की मांग की गयी. एसोसिएशन के आसनसोल, दुर्गापुर से शामिल सदस्यों में सचिव रंजन बनर्जी, कौशिक रॉय, प्रद्युत चटर्जी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें