आसनसोल : देश के पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की मिली शानदार जीत पर मंगलवार को राहालेन स्थित पार्टी कार्यालय से कांग्रेस कर्मियो ने विजय रैली निकाली. साथ ही जमकर जश्न मनाया. एक दूसरे को अबीर लगाया तथा जीत की बधाई देकर मिठाइयां बांटी.
Advertisement
आसनसोल : तीन राज्यों में मिली जीत से कांग्रेस में जश्न, विजय जुलूस के साथ जमकर की आतिशबाजी, उड़ाये रंग-गुलाल
आसनसोल : देश के पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की मिली शानदार जीत पर मंगलवार को राहालेन स्थित पार्टी कार्यालय से कांग्रेस कर्मियो ने विजय रैली निकाली. साथ ही जमकर जश्न मनाया. एक दूसरे को अबीर लगाया तथा जीत की बधाई देकर मिठाइयां बांटी. कार्यालय से ढोल बाजे के साथ रैली निकाली […]
कार्यालय से ढोल बाजे के साथ रैली निकाली गयी. रैली कॉरपोरेशन मोड, बस्तीन बाजार, हॉटन रोड, एटबॉल मोड से वापस पार्टी कार्यालय में पहुंचकर समाप्त हुयी.
शहीद परवेज, मामुन रसीद, प्रांतिक ठाकुर, रवि राउत, सौरव राय, परवेज खान, मोहम्मद अकबर, सौभिक मुखर्जी, ताप्ती मुखर्जी, बोनाश्री दुबे, शंकर ठाकुर, गणेश ठाकुर, पप्पू वर्मा, मोहम्मद इम्तियाज, अहमद खान, संजय साहनी आदि शामिल थे. विजय के जश्न में कर्मियो ने जमकर आतिशबाजी की. राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.
आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक कांग्रेस कर्मियो ने भी रेलपार जहांगिरी मोहल्ले से विजय रैली निकाली. जिसमें नार्थ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एसएम मुस्तफा, एसएम आजाद, वसीम खान, मोहम्मद शहीद, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद असलम, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद सकीर, मोहम्मद करीम आदि शामिल थे. रैली जहांगिरी मोहल्ला से निकलकर इकबाल सेतु, ओके रोड, एडीडीए सुभम पार्क होकर वापस जहांगिरी मोहल्ला पहुंचकर समाप्त हो गयी. कांग्रेस कर्मियो ने आतिशबाजी की. गुलाल लगाकर एक दूसरे को जीत की बधाई दी.
सीतारामपुर में भी मनाया गया जश्न: विधानसभा चुनाव में जीत पर नियामतपुर में कुल्टी ब्लॉक यूथ कांग्रेस कर्मियों ने विजय जुलूस निकाला. एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए मिठाईयां बांटी. अध्यक्ष सुकांत दास सुकु ने कहा कि जनता ने एक बार फिर से सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पर विश्वास दिखाया हैं. चंडी चटर्जी, इम्तियाज खान, मोहम्मद राजू, मोहम्मद जाकिर हुसैन इत्यादि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement