Advertisement
तृणमूल की बाइक रैली पर भारी पथराव, पुनर्वास परियोजना के समर्थन में निकाली गयी थी रैली
रूपनारायणपुर : सालानपुर प्रखण्ड के नामोकेशिया में बाधित हो रही रानीगंज कोलफील्ड एरिया पुनर्वास परियोजना का कार्य सुचारू रूप से चलने के पक्ष में तृणमूल कर्मियों ने मंगलवार की शाम बाइक रैली निकाली. नामोकेशिया गांव में आदिवासियों ने उन पर हमला कर दिया. जिसमें लखी राम, रासमणि बेसरा सहित कई लोग घायल हो गये. तृणमूल […]
रूपनारायणपुर : सालानपुर प्रखण्ड के नामोकेशिया में बाधित हो रही रानीगंज कोलफील्ड एरिया पुनर्वास परियोजना का कार्य सुचारू रूप से चलने के पक्ष में तृणमूल कर्मियों ने मंगलवार की शाम बाइक रैली निकाली. नामोकेशिया गांव में आदिवासियों ने उन पर हमला कर दिया. जिसमें लखी राम, रासमणि बेसरा सहित कई लोग घायल हो गये.
तृणमूल कार्यकर्ताओं ने रूपनारायणपुर फांडी का घेराव किया. हमलावर आदिवासियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद स्थिति सामान्य हुयी. घायलों को ईलाज के लिए पीठाकियारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बीते 14 मार्च, 2018 को नामोकेशिया में रानीगंज कोलफील्ड एरिया पुनर्वास परियोजना का कार्य ब्रिज एंड रूफ कम्पनी ने आरम्भ किया था. आदिवासियों के लगातार विरोध के कारण पिछले आठ माह में ले आऊट का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया. जबकि कार्य पूरा करने का समय 16 माह का है. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तीसरी बार काम पिछले एक सप्ताह पूर्व आरम्भ हुआ था. आदिवासियों ने पुनः इसका विरोध करते हुए सोमवार से प्रोजेक्ट साइट पर परिवार और बच्चों के साथ धरना शुरू किया. शाम को लौट गये.
कार्य बंद रहा. मंगलवार को पुन: ले आऊट का कार्य भारी पुलिस बल की मौजूदगी में आरम्भ होते ही पुनः वे लोग आकर साइट में धरना पर बैठ गये. साइट में आने के मुख्य मार्ग को बांस का बैरिकेट लगाकर बन्द कर दिया. पुलिस मूकदर्शक बनी रही. मंगलवार शाम को जीतपुर उत्तररामपुर ग्राम पंचायत के प्रधान व तृणमूल नेता तापस चौधरी ने प्रोजेक्ट के पक्ष में सैकड़ों लोगों की बाइक रैली निकाली. रैली पंचायत कार्यालय से आरम्भ होकर जीतपुर, रामपुर आदि गांवों का परिक्रमा कर नामोकेशिया प्रोजेक्ट साइट पर गयी.
प्रोजेक्ट के पक्ष में और विरोध में गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस के समक्ष नारेबाजी की गई. शाम होने के कारण साइट में धरने पर बैठे आदिवासी खूंटी उखाड़कर आग लगा दी. रैली जैसे ही नामोकेशिया आदिवासीपाड़ा पहुंची. रैली पर अंधेरे में चारो ओर से पथराव होने लगा. जिससे भगदड़ मच गयी. जिसके बाद तृणमूल कार्यकर्ता रूपनारायणपुर फांडी का घेराव किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement