आसनसोल : आसनसोल. नागरिक परिसेवाओं के विस्तार एवं विकास के मुद्दे पर नगर निगम मुख्यालय के न्यू मिटींग रूम मुखोमुखी में नगर निगम के बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने की. मेयर जितेंद्र तिवारी ने बैठक में शामिल सभी जन प्रतिनिधियों को दशहरा व बिजया दशर्मी की शुभकामनाएं दीं. बैठक में नगर निगम अंतर्गत प्रत्येक वार्ड में नये सिरे से विकास कार्यों और मरम्मत की घोषणा की गयी.
Advertisement
नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए नगर निगम बोर्ड ने खोला पिटारा, आसनसोल-रानीगंज को 40, कुल्टी-जामुड़िया को 60 लाख
आसनसोल : आसनसोल. नागरिक परिसेवाओं के विस्तार एवं विकास के मुद्दे पर नगर निगम मुख्यालय के न्यू मिटींग रूम मुखोमुखी में नगर निगम के बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. अध्यक्षता चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने की. मेयर जितेंद्र तिवारी ने बैठक में शामिल सभी जन प्रतिनिधियों को दशहरा व बिजया दशर्मी की शुभकामनाएं दीं. बैठक में […]
चेयरमैन श्री चटर्जी ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में विकास के लिए निगम के स्तर से प्रयास जारी हैं. विकास के लिए जरूरी राशि आवंटित की जा रही है. आसनसोल और रानीगंज के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्य के लिए 40-40 लाख और जामुड़िया तथा कुल्टी में 60-60 लाख रुपये की राशि आवंटित की गयी है. जनवरी के प्रथम सप्ताह से विकास कार्य आरंभ होगा. पार्षद से उनके वार्ड में विकास कार्यों –सड़क निर्माण, पेयजल, स्ट्रीट लाइट आदि की सूची मांगी गई है. निगम के इंजीनियरिंग विभाग से प्राक्कलन बना कर टेंडर जारी किया जायेगा.
बैठक में निगम के विभिन्न विभागों में कार्य करने वाले 162 अस्थायी स्टॉफ की नियुक्ति में आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए नये सिरे से नियुक्ति पत्र जारी किये जाने पर सहमति बनी. चेयरमैन श्री चटर्जी ने कहा कि निगम के विस्तार एवं बढ़ते दायित्व के अनुरूप कर्मियों की जरूरत थी. परंतु कुछ कर्मियों के नियुक्ति में परेशानी हो रही थी. उन्हें नये ढंग से नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे.
बैठक में छठ पूजा के मद्देनजर नगर निगम अंतर्गत प्रत्येक वार्ड के छठ घाटों पर जरूरी परिसेवाएं व व्यवस्था किये जाने का निर्णय लिया गया.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि नगर निगम के आसनसोल, रानीगंज, जामुड़िया व कुल्टी अंतर्गत सभी छठ घाटों का मुआयना कर घाटों पर जरूरी व्यवस्था व परिसेवाएं उपलब्ध की जायेंगी. बोरो स्तर से अधिकारियों के मुआयने के साथ ही प्रत्येक वार्ड पार्षद से उनके वार्ड के छठ घाटों की स्थिति में सुधार के लिए सुझाव मांगें जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में सभी छठ घाट कमेटियों के साथ दिपावली के बाद जल्द ही बैठक कर घाटों के सौंदर्यीकरण के मुद्दे संबंधी महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे.
पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी निगम स्तर से प्रत्येक छठ घाट पर पर्याप्त लाईट, टेंकरों से पेय जल की व्यवस्था की जायेगी. श्रद्धालूओं के सुविधा के लिए मुख्य सडक से छठ घाट तक मोरम व नरम मिट्टी की छिड़काव कर सडकों को समतल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक नदी में जल स्तर बढ़ाने के लिए जेसीबी मशीन से नदी की खुदाई कर गहराई बढायी जायेगी ताकि छठव्रतियों को अर्घ देने में सुविधा हो सके. सुबह के समय अर्घ देने में आसानी के लिए प्रत्येक छठ घाट पर पर्याप्त लाईट लगाये जायेंगे.
उपमेयर तब्बसुम आरा, मेयर परिषद सदस्य (सेनिटेशन) लखन ठाकुर, मेयर परिषद सदस्य (क्रीडा व संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य जलापूर्ति पुर्णशशि राय, मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासीम, मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार व आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, बोरो चेयरमैन शेख शानदार, बोरो चेयरमैन संगीता शारदा, बोरो चेयरमैन दयामय रॉय, बोरो चेयरमैन मानस दास, बोरो चेयरमैन समित माजी, पार्षद दीपक दास, पार्षद सीके रेश्मा रामाकृष्णन, पार्षद उषा सिंह, पार्षद श्रावणी मंडल, पार्षद तापस कवि, पार्षद रामचंद्र नोनिया, पार्षद सरोज कर्मकार, पार्षद शिबदास चटर्जी, पार्षद सुकुल हेंब्रम, पार्षद आरीज जलीस, पार्षद साधन पॉल, पार्षद अभिजीत आचार्या, पार्षद कविता यादव, पार्षद रंजीता शर्मा, पार्षद वशीमुल हक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement