Advertisement
लाभपुर में भाजपा कार्यकर्ता का शव पेड़ से लटकता मिला, परिजनों, पार्टी नेताओं ने तृणमूल पर लगाया हत्या का आरोप
पानागढ़ : वीरभूम जिले के लाभपुर थाना अंतर्गत द्वारका गांव के पास सोमवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ता तापस बागदी (33) का शव पेड़ से झूलता बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों तथा भाजपा नेताओं ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुये तृणमूल समर्थित असामाजिक तत्वों के […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के लाभपुर थाना अंतर्गत द्वारका गांव के पास सोमवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ता तापस बागदी (33) का शव पेड़ से झूलता बरामद हुआ. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सिउड़ी सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों तथा भाजपा नेताओं ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुये तृणमूल समर्थित असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि कर्मी की हत्या कर पुरुलिया की तरह बीरभूम जिले में भी आतंक का माहौल बनाया जा रहा है.
मृतक की पत्नी समाप्ति बागदी तथा पिता आनन्द बागदी ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही पार्टी का झंडा लगाने के विवाद में तृणमूल कर्मियों से उनका विवाद हुआ था. थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. लेकिन पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया. टीएमसी की धमकी के कारण तापस गांव छोड़कर चला गया. उसके गांव में आने पर रोक थी.
वह पुलिस की मदद से रविवार को घर आया था. सुबह उसका शव बरामद किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय टीएमसी कर्मियों ने पति की हत्या की है. पुलिस ने बताया कि गांव में पेड़ से झूलता शव बरामद किया गया है. हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में स्थानीय भाजपा नेतृत्व ने तृणमूल को जिम्मेदार बताया है.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने तापस की मौत को राजनीतिक हत्या बताया है. उन्होंने कहा कि पुरुलिया की तर्ज पर वीरभूम में भी भाजपा कर्मियों को आतंकित किया जा रहा है. तृणमूल जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने भाजपा के आरोपों को खारिज कर दिया.
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के बाद पुरुलिया के बलरामपुर में भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो और दुलाल कुमार की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. त्रिलोचन का शव पेड़ पर तो दुलाल का शव हाईटेंशन लाइन के टावर पर लटका हुआ मिला था. मामले के तूल पकड़ने के बाद नवान्न के आदेश पर एसपी जय विश्र्वास को हटाकर सीआइडी में तैनात आकाश मघारिया को पुरुलिया का नया एसपी बना दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement