Advertisement
वेतन विसंगति, प्रोन्नति, पे-अपग्रेडेशन का जल्द होगा निदान, कोल अधिकारियों की समस्याओं के निदान के लिए बनीं दो कमेटियां
आसनसोल : कोयला अधिकारियों के वेतन में विसंगति, महारत्न कंपनी की तर्ज पर पे-अपग्रेडेशन, सीनियरिटी व प्रमोशन से संबंधित मामलों के निबटारे को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन ने दो अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है. इस आलोक में कोल इंडिया के महाप्रबंधक (कार्मिक-नीति) पीवीकेआरएस राव के हस्ताक्षर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. […]
आसनसोल : कोयला अधिकारियों के वेतन में विसंगति, महारत्न कंपनी की तर्ज पर पे-अपग्रेडेशन, सीनियरिटी व प्रमोशन से संबंधित मामलों के निबटारे को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन ने दो अलग-अलग कमेटियों का गठन किया है. इस आलोक में कोल इंडिया के महाप्रबंधक (कार्मिक-नीति) पीवीकेआरएस राव के हस्ताक्षर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
उसके मुताबिक पहली कमेटी का गठन इसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा तथा दूसरी कमेटी का गठन सीएमपीडीआई के सीएमडी शेखर शरण की अध्यक्षता में की गई है.
इसीएल के सीएमडी श्री मिश्रा की अध्यक्षतावाली कमेटी कोयला अधिकारियों की वेतन विसंगति, एलएलटीसी, एलटीसी, कोलफील्ड्स भत्ता तथा महारत्न कंपनी की तर्ज पर पे-अपग्रेडेशन आदि मुद्दों पर ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मंथन कर अपनी रिपोर्ट देगी, जबकि सीएमपीडीआई सीएमडी श्री शरण की अध्यक्षतावाली कमेटी अधिकारियों की सर्विस, सीनियरिटी व प्रमोशन से संबंधित मुद्दों पर ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मंथन करेंगे. अधिकारियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इससे जल्द से जल्द अधिकारियों के लंबित मामलों का निष्पादन हो सकेगा.
कमेटी में कौन-कौन
इसीएल के सीएमडी श्री मिश्रा की अध्यक्षता में गठित कमेटी में प्रबंधन के स्तर से बीसीसीएल के कार्मिक निदेशक आरएस महापात्रा, एनसीएल के तकनीकी निदेशक पीएम प्रसाद, एमसीएल के वित्त निदेशक केआर वासुदेवन, कोल इंडिया के महाप्रबंधक (पीसी) श्री राव तथा ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष वीपी सिंह, महासचिव पीके सिंह, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव एन गोपाल कृष्णन, व सीएमपीडीआइएल के अध्यक्ष एसके जायसवाल को शामिल किया गया है.
कमेटी के सचिव कोल इंडिया के महाप्रबंधक (पीसी) श्री राव होंगे. वहीं सीएमपीडीआइएलके सीएमडी श्री शरण की अध्यक्षतावाली कमेटी में प्रबंधन की ओर से एसइसीएल के कार्मिक निदेशक डॉ आरएस झा, सीसीएल के तकनीकी निदेशक वीके श्रीवास्तव, डब्ल्यूसीएल के वित्त निदेशक एसएम चौधरी तथा ऑफिसर्स एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष श्री सिंह, महासचिव श्री सिंह, कोषाध्यक्ष श्री सिंह, उपाध्यक्ष सौरव दूबे तथा संयुक्त सचिव यू दास शामिल किये गये हैं. कोल इंडिया की कार्मिक महाप्रबंधक (अधिकारी स्थापना) तृप्ति पराग शॉ को कमेटी की सचिव नियुक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement