Advertisement
आसनसोल रेल मंडल में स्वच्छता ही सेवा-पखवाड़ा शुरू
आसनसोन : स्वच्छता ही सेवा- पखवाड़ा की शुरुआत शनिवार को हुई. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने सांसद निशिकांत दुबे के साथ विद्यासागर स्टेशन में स्वच्छता अभियान में भाग लिया.आसनसोल स्टेशन पर श्री मिश्रा ने सभी रेलवे अधिकारियों और कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. अपर मंडल रेल प्रबंधक आरके बरनवाल, शाखा अधिकारी, बड़ी संख्या […]
आसनसोन : स्वच्छता ही सेवा- पखवाड़ा की शुरुआत शनिवार को हुई. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने सांसद निशिकांत दुबे के साथ विद्यासागर स्टेशन में स्वच्छता अभियान में भाग लिया.आसनसोल स्टेशन पर श्री मिश्रा ने सभी रेलवे अधिकारियों और कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी.
अपर मंडल रेल प्रबंधक आरके बरनवाल, शाखा अधिकारी, बड़ी संख्या में उपस्थित रेल सुरक्षा बल के कर्मी, स्काउट्स एंड गाइड्स के स्वयंसेवक शामिल हुए. स्टेशन प्रबंधकों, विभिन्न स्टेशन के डिपो एवं शेड प्रभारियों ने अपने-अपने स्टेशन, डिपो एवं शेड में भी स्वच्छता संबंधी शपथ ली.
श्री मिश्रा के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक, शाखा अधिकारी और बड़ी संख्या में रेलकर्मियों ने डीआरएम कार्यालय में नवीन सभाकक्ष में टेली-कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री के अभिभाषण का सीधा प्रसारण सुना. स्काउट्स एंड गाइड्स के स्वयंसेवकों ने स्काउट डेन/ट्रॉफिक कॉलोनी से आसनसोल स्टेशन तक विभिन्न रेलवे कॉलोनियों से होते हुए प्रभात फेरी निकाली.
आसनसोल, मधुपुर और जसीडीह में स्वयंसेवी संस्थाओं और स्कूली बच्चों ने नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया. डीआरएम कार्यालय में ‘रेलवे स्टेशनों की साफ-सफाई और उन्नत बनाये रखने हेतु पर्यावरणीय सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करना’ विषय पर सेमिनार हुआ.
चिरेका में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शुरू
चित्तरंजन : रेलवे बोर्ड से प्राप्त निर्देशानुसार, चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2018 15 सितंबर से दो अक्तूबर तक मनाया जायेगा. शनिवार को प्रशासनिक भवन परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सफाई कर्मचारियों को प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्रीकांत राय, ने ‘स्वच्छता शपथ’ दिलायी.
उन्होंने श्रमदान भी किया. चिरेका के स्टील फाउंड्री, वर्क्स ऑफिस तथा डानकुनी इकाई में भी सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली तथा श्रमदान किया. स्वच्छ रेल- स्वच्छ भारत विषय पर प्रभात फेरी का आयोजन, नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवकों ने किया. रेलवे विद्यालयों के छात्रों ने रेलवे टाउनशिप तथा विभिन्न विद्यालयों में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. 16-17 सितंबर को स्वच्छ परिसर तथआ स्वच्छ संवाद का आयोजन चिरेका के विभिन्न स्थानों पर किया जायेगा.
18 से 21 सितंबर तक स्वच्छ रेलवे कॉलोनी के तहत विभिन्न कॉलोनी तथा कारखाना परिसर में सफाई की जायेगी. 21 को सेवा दिवस तथा श्रमदान किया जायेगा. 25-26 सितंबर को स्वच्छ आहार, 27-28 को स्वच्छ नीर, 29 को स्वच्छ प्रसाधन तथा 30 को स्वच्छ प्रतियोगिता आयोजित होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement