11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन के अंतिम दिन जलाभिषेक शिवालयों में उमड़े शिवभक्त

दु्र्गापुर : सावन के अंतिम दिन पूर्णिमा तिथि को भगवान शिव का जलाभिषेक व दर्शन-पूजन करने के लिए भक्तों की भीड़ शिव मंदिरों में उमड़ पड़ी. इस दिन रक्षाबंधन और सावन के अंतिम दिन होने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा शिल्पांचल के सभी शिवालयों में भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. महिला व पुरुष […]

दु्र्गापुर : सावन के अंतिम दिन पूर्णिमा तिथि को भगवान शिव का जलाभिषेक व दर्शन-पूजन करने के लिए भक्तों की भीड़ शिव मंदिरों में उमड़ पड़ी. इस दिन रक्षाबंधन और सावन के अंतिम दिन होने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा शिल्पांचल के सभी शिवालयों में भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के साथ कुंवारी कन्याओं ने भी देवाधिदेव का जल व दुग्धाभिषेक के साथ पूजन-अर्चन किया.
बड़ी संख्या में भक्तों ने भी बाबा को दूध व बेलपत्र चढ़ाया. मंदिर बोलबम के जयकारे से गूंज रहे थे. शिव की स्तुति करने वालों के लिये यह सावन मास के पूर्णिमा की तिथि एक माह की अंतिम तिथि थी. सावन के हर सोमवार को पूजन-अर्चन के बाद भक्तों ने आज पूर्णाहुति की. इस दौरान अधिकांश स्थानों पर मनोकामना की पूर्ति के लिये भक्तों ने रुद्राभिषेक, महाभिषेक कर मन्नत मांगी.
सावन के अन्य दिनों की भांति इस दिन भी दुर्गापुर के काली मंदिर, बाबा बट्टुकेश्वर नाथ मंदिर, दुखहरण शिव नागेंद्र आठ मंदिर, अन्नपूर्णा शिव मंदिर, घोष मार्केट शिव मंदिर, भिरंगी शिव मंदिर सहित शहर के अन्य सभी मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. अंतिम दिन भक्तों ने जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना भगवान भोले
से की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें