Advertisement
पारबेलिया कोलियरी बंद होगी पहली जनवरी से
नितुरिया : पारबेलिया कोलियरी इन्क्लाइन के नोटिस बोर्ड पर प्रबन्धन ने आगामी पहली जनवरी से खदान के बंद होने की नोटिस लगा दी. यह निर्णय कोयला मंत्रालय ने लिया है. नोटिस लगने के बाद ही कोलियरी मे कार्यरत श्रमिको मे हडकंप मच गया है. कोयला कर्मियों के साथ-साथ यूनियन नेताओ मे एक बार से कोलियेरी […]
नितुरिया : पारबेलिया कोलियरी इन्क्लाइन के नोटिस बोर्ड पर प्रबन्धन ने आगामी पहली जनवरी से खदान के बंद होने की नोटिस लगा दी. यह निर्णय कोयला मंत्रालय ने लिया है. नोटिस लगने के बाद ही कोलियरी मे कार्यरत श्रमिको मे हडकंप मच गया है. कोयला कर्मियों के साथ-साथ यूनियन नेताओ मे एक बार से कोलियेरी बंदी का आतंक मडराने लगा है.
प्रबंधन ने जारी नोटिस मे इच्छुक श्रमिकों के तबादले के लिये अन्य कोलियेरी का नाम जमा करने को कहा है. यूनियन नेताओ ने इस कोलियरी बंदी का विरोध करते हुए लगातार आंदोलन करने का धमकी दी है. मंगलवार की सुबह पारबेलिया कोलियरी के नोटिस बोर्ड पर पारबेलिया कोलियरी के अभिकर्ता के स्तर से नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि महाप्रबन्धक प्लानिंग (ईसीएल मुख्यालय) सांकतोडिया के कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार आगामी वर्ष की पहली जनवरी से कोलियरी को बंद करने का निर्णय लिया गया है. श्रमिक अपनी इच्छा के अनुसार तबादले के लिये आवेदन करे.
मालूम हो कि कोयला मंत्रालय ने ईसीएल की पारबेलिया कोलियेरी समेत 16 कोलियरियों को बंद करने का निर्णय लिया है. इससे पूर्व पिछ्ले दुर्गापूजा मे भी खान सुरक्षा महानिदेशालय ने कोयला उत्खनन पर रोक लगा दी थी. लगातार आन्दोलन के बाद और कोलियरी प्रबंधन स्तर से कुछ कमियों को दूर किया गया था. जिसके बाद 42 दिन बाद फिर से कोलियरी का उत्पादन चालू हो पाया था. इधर बीएमएस नेता जयनाथ चौबे और कोयला मजदूर कांग्रेस नेता बोधनारायण सिंह ने कहा कि कोयला मंत्रालय ने कोलियरी बंद करने का निर्णय लिया है. उसमे श्रमिक संगठनो का कोई मत नही लिया गया है. कोलियरी मे कोयला का पर्याप्त भण्डार है जिससे आगामी कई वर्ष तक कोयला निकाला जा सकता हैं.
सोदपुर एरिया के महाप्रबंधक मुकेश कुमार जोशी ने कहा कि कोयला मंत्रालय के निर्देश के अनुसार नोटिस लगायी गई है. श्रमिकों को अपनी इच्छा के अनुसार अन्य किसी संबंधित कोलियरी में तबादले के लिये आवेदन जमा करने के लिये कहा गया है, इसमे कोलियरी को बंद करने का कही नहीं उल्लेख किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement