सांकतोड़िया : कोयला खदान में कार्यरत कर्मियों का नेतृत्व रहे श्रमिक संगठन की सदस्यता का सत्यापन अगले सप्ताह से किया जायेगा. प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर सभी एरिया को जेसीसी के साथ कर्मियों से चर्चा कर वास्तविक संख्या की गणना करने कहा है. एक कर्मचारी का नाम कई यूनियन में शामिल होने से वास्तविक सदस्य संख्या स्पष्ट नहीं हो पाती है. ईसीएल में कार्यरत कर्मियों का नेतृत्व पांच केंद्रीय यूनियन एटक, बीएमएस, एचएमएस, सीटू तथा इंटक कर रही है.
Advertisement
यूनियन सदस्यता के सत्यापन का सकुर्लर जारी
सांकतोड़िया : कोयला खदान में कार्यरत कर्मियों का नेतृत्व रहे श्रमिक संगठन की सदस्यता का सत्यापन अगले सप्ताह से किया जायेगा. प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर सभी एरिया को जेसीसी के साथ कर्मियों से चर्चा कर वास्तविक संख्या की गणना करने कहा है. एक कर्मचारी का नाम कई यूनियन में शामिल होने से वास्तविक सदस्य […]
प्रत्येक यूनियन कोलकर्मियों को अपने संगठन का सदस्य बताते हुए सूची प्रबंधन के समक्ष 31 मार्च तक जमा करती हैं. सूची जमा होने के बाद यूनियन को कर्मियों का सदस्यता शुल्क प्रदान करता है. कई कर्मचारियों का नाम दो या ज्यादा यूनियन की ओर से भी सूची में उपलब्ध करा दी जाती है. इससे कुल कर्मियों की संख्या में इजाफा हो जाता है. यूनियन की वास्तविक सदस्य संख्या के लिए प्रबंधन की ओर से सदस्यता का सत्यापन कार्य प्रत्येक वर्ष 15 से 31 जुलाई के मध्य कराने का प्रावधान है,
पर इस बार प्रबंधन ने जुलाई माह में सत्यापन प्रक्रिया स्थगित कर दी थी. हाल ही में ईसीएल के महाप्रबंधक कार्मिक एवं औधोगिक ने सभी एरिया को पत्र जारी कर आगामी 17 से 31 अगस्त तक यूनियन की सदस्यता सत्यापन करने कहा है. इसके लिए जेसीसी की बैठक बुला कर पहले रूपरेखा तैयार करने कहा है. तदुपरांत कर्मियों से प्रत्यक्ष चर्चा कर जानकारी लेना है कि किस यूनियन के साथ जुड़े हुए हैं.
यूनियन के सदस्य बनने वाले कर्मियों के वेतन से शुल्क काट कर प्रबंधन संबंधित यूनियन को प्रदान करता है. एक से अधिक यूनियन में नाम होने से कर्मियों को नुकसान झेलना पड़ता है. विरोध होने से प्रबंधन ने यूनियन से उपलब्ध सूची के आधार पर सदस्यता का सत्यापन कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement