Advertisement
मोटर मार्केट में छापेमारी, व्यवसायी गिरफ्तार
पानागढ़ : कांकसा थाना के पानागढ़ राइस मिल रोड स्थित कबाड़ीपट्टी स्थित मोटर मार्केट की एक दुकान में गुप्त सूचना के बाद पानागढ़ आरपीएफ ने छापेमारी अभियान चलाकर दुकान के मालिक व्यवसायी शुभम जायसवाल पिता जगदीश जायसवाल को गिरफ्तार किया है. दुकान से रेलवे के हाईटेंशन इलेक्ट्रिक तांबे के तार भारी संख्या में बरामद किया […]
पानागढ़ : कांकसा थाना के पानागढ़ राइस मिल रोड स्थित कबाड़ीपट्टी स्थित मोटर मार्केट की एक दुकान में गुप्त सूचना के बाद पानागढ़ आरपीएफ ने छापेमारी अभियान चलाकर दुकान के मालिक व्यवसायी शुभम जायसवाल पिता जगदीश जायसवाल को गिरफ्तार किया है. दुकान से रेलवे के हाईटेंशन इलेक्ट्रिक तांबे के तार भारी संख्या में बरामद किया गया है.
हाईटेंशन तार रेलवे इलेक्ट्रिक विभाग के हैं. इसे कई टुकड़ों में बोरों में बंद कर दुकान में रखा गया था. पुलिस ने शुभम को गिरफ्तार कर गुरूवार को दुर्गापुर महकमा कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने शुभम की जमानत अर्जी खारिज कर उसे रिमांड में भेज दिया है. घटना से कबाड़पट्टी के व्यवसायियों में हड़कंप है.
आरपीएफ प्रभारी आरपी प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद आसनसोल सीआईबी की टीम के सहयोग से पानागढ़ बाजार रंडियां मोड़ स्थित राइस मिल रोड के कबाड़ीपट्टी स्थित मोटर मार्केट की एक दुकान में छापामारी अभियान चलाकर दुकानदार शुभम जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है.
उसकी दुकान से पांच बोरों में बंद रेलवे के चोरी गये हाईटेंशन इलेक्ट्रिक तांबे के 60 किलोग्राम तार कटपीस अवस्था में बरामद किये गये हैं. छापामारी अभियान के दौरान एसआई मनोज कुमार यादव, कांस्टेबल नील केके सिंह, एफ भंडारी आदि उपस्थित थे. शुभम ने और कई व्यवसायियों के नामों का खुलासा किया है, जो इस धंधे में लिप्त हैं. शुभम मुख्य रूप से सेवड़ाफुली का रहने वाला बताया गया है. वह कुछ व्यवसायियों के साथ मिलकर तार एकत्र कर कोलकाता के मानिकतला ले जाकर बेचता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement