Advertisement
दुमका-देवघर, मधुपुर-गिरिडीह ट्रेनों में नये डिब्बे
आसनसोल : चल रहे श्रावणी मेला के दौरान तीर्थयात्रियों और साधारण यात्रियों की सुविधा के लिए आसनसोल रेल मंडल ने दुमका-देवघर एवं मधुपुर-गिरिडीह सवारी गाड़ियों के लिए नवीनीकृत डिब्बों की व्यवस्था की है. दुमका-देवघर एवं मधुपुर-गिरिडीह सवारी गाड़ियों के डिब्बों का नवीनीकरण किया गया है तथा दो जीएस कोचों की वृद्धि की गई है. ]’ […]
आसनसोल : चल रहे श्रावणी मेला के दौरान तीर्थयात्रियों और साधारण यात्रियों की सुविधा के लिए आसनसोल रेल मंडल ने दुमका-देवघर एवं मधुपुर-गिरिडीह सवारी गाड़ियों के लिए नवीनीकृत डिब्बों की व्यवस्था की है. दुमका-देवघर एवं मधुपुर-गिरिडीह सवारी गाड़ियों के डिब्बों का नवीनीकरण किया गया है तथा दो जीएस कोचों की वृद्धि की गई है. ]’
श्रावण माह के दौरान देवघर तक तथा देवघर से यात्रा करने वाले यात्रियों के सुविधा हेतु नवीनीकृत डिब्बों के साथ 26 जुलाई से सेवा प्रारंभ कर दी गई है. यात्रा के उन्नत अनुभव को प्राप्त करने के प्रयोजन के लिए मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने डिब्बों की गहन सफाई, उच्च गुणवत्ता के हाई ग्लौस पेंट से रंगाई, थीम पर आधारित तस्वीरों के साथ कलात्मक सुन्दरता, रेट्रो रिफ्लेक्टिव बेली बोर्ड व गंतव्य बोर्ड की व्यवस्था के साथ इन डिब्बों में अन्य नए सुख-सुविधा के सामानों को लगाने का आदेश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement