Advertisement
हर उम्र के पाठकों को केंद्र में रखा प्रेमचंद ने
आसनसोल : कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर नगर निगम हिंदी अकादमी ने निगम के समक्ष सांस्कृतिक समारोह आयोजित कर उपन्यास के जादूगर मुंशी प्रेमचंद को स्मरण किया. मेयर जितेंद्र तिवारी ने नगर निगम मोड स्थित मुंशी प्रेमचंद की नयी प्रतिमा का अनावरण कर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया. चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर […]
आसनसोल : कथाकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर नगर निगम हिंदी अकादमी ने निगम के समक्ष सांस्कृतिक समारोह आयोजित कर उपन्यास के जादूगर मुंशी प्रेमचंद को स्मरण किया. मेयर जितेंद्र तिवारी ने नगर निगम मोड स्थित मुंशी प्रेमचंद की नयी प्रतिमा का अनावरण कर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया.
चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य (क्रीडा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्णशशि रॉय, एकेडमी अध्यक्ष सह पार्षद उमा सर्राफ, सचिव मनोज यादव आदि ने माल्यार्पण किया. कार्यक्रम का शुभारंभ गीतों के साथ किया गया. स्वागत भाषण हिंदी एकेडमी की अध्यक्ष उमा सर्राफ ने दिया.
मेयर श्री तिवारी ने मुंशी प्रेमचंद को उपन्यास का सम्राट बताते हुए कहा कि वे संवेदनशिल रचनाकार, सचेत नागरिक के साथ कुशल वक्ता भी थे. उनकी रचनाओं ने हर उम्र के पाठकों को अपनी और आकृष्ट किया है. उन्होंने कहा कि प्रेमचंद ने अपनी साहित्यिक रचनाओं की एक ऐसी नीव रखी जिसके बिना हिंदी साहित्य का अध्यन अधूरा रहेगा. नवीन चंद्र सिंह, पुरूषोत्तम गुप्ता, संजीव पांडे, मोहम्मद मुनाफ इलिायस आदि उपस्थित थे.
बर्नपुर में मुंशी प्रेमचंद जयंती समिति ने कथाकार मुंशी प्रेमचंद के जयंती पर मंगलवार को पुरनिया तालाब से सखी चंद बाल विधामंदिर के बच्चो के साथ लेकर रैली निकाली. रैली पुरनिया तालाब से शुरू होकर, विधान पल्ली, शांतिनगर होकर पुरनिया तालाब पहुंचकर समाप्त हुयी. पूर्व विधायक अमिताभ मुखर्जी ने प्रेमचंद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्याक्रम की शुरूआत किया गया.
उसके उपरांत पार्षद विधान राय, पार्षद कविता घोष, सुखेन दासगुप्ता, बलेश्वर यादव ने भी माल्यार्पण किया. प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक के शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित थी. उन्होने मुंशी प्रेमचंद की जीवनी पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए. तत्पश्चात् बच्चो की कविता पाठ, गजल, वाद विवाद आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्याक्रम का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement