थाने में ज्ञापन सौंप गिरफ्तारी की मांग
अंचल का बिजली कनेक्शन काटने पर कोलियरी अंचल के निवासियों में रोष
पार्षद पर लगाया निष्क्रियता का आरोप, जीत के बाद नहीं आयी सुधि लेने इलाकावासियों की
इलाके में अर्जुन एवं उसके गुर्गों के खिलाफ की गयी पोस्टरबाजी
रानीगंज : वार्ड 37 की पार्षद श्यामा उपाध्याय के देवर सह टीएमसी कार्यकर्ता अर्जुन उपाध्याय की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को वार्ड के महावीर कोलयरी अंचल के निवासियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया और उसके बाद रानीगंज थाना पहुंच थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. थाना परिसर पहुंचे निवासियों ने टीएमसी कार्यकर्ता पर दबंगई का आरोप लगाते हुये उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसे जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. मौके पर टीएमसी वार्ड अध्यक्ष रामू चटर्जी, दीपक पंडित , कृष्णा मंडल, पचेन्द्र राय सहित काफी संख्या में वार्ड निवासी उपस्थित थे. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 15 दिन पूर्व अर्जुन के आदेश पर रंजीत सिंह ने उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया था.
विरोध करने पर उसे फिर जोड़ दिया गया था लेकिन छह दिन पूर्व फिर अर्जुन के कहने पर मनमोहन सिंह ने लाइन काट दी. वर्ष 1977 से ही महावीर कोलियरी अंचल में इसीएल बिजली आपूर्ति करती है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पार्षद श्यामा उपाध्याय के कार्यालय के तमाम कार्य देवर अर्जुन उपाध्याय देखता है. समस्या लेकर जाने वाले लोगों से वह दुर्व्यवहार, मारपीट करता है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पुलिस कमिश्नर, बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा से शिकायत की गयी है. रानीगंज थाना में ज्ञापन पत्र दे कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. बाध्य होकर पुन: उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर रानीगंज थाना पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. महावीर कॉलोनी अंचल में उसके खिलाफ पोस्टर बाजी भी की गई है.
टीएमसी वार्ड अध्यक्ष रामू चटर्जी ने बताया कि जीत के बाद श्यामा ने एक बार भी महावीर कोलियरी अंचल की जनता की सुध नहीं ली है. किसी भी समस्या को लेकर यहां के लोग जब उनके कार्यालय में जाते हैं तो अर्जुन व उसके गुर्गे वार्डवासियों से मारपीट करते हैं. जानकारी टीएमसी के जिलाध्यक्ष वी शिवदासन दासू तथा अन्य जिला स्तर के नेताओं को दी गयी है. रानीगंज पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों अर्जुन के विरुद्ध मिले ज्ञापन को लेकर धारा 107 के तहत जांच पड़ताल की जा रही है. दूसरी ओर, इस संबंध में अर्जुन उपाध्याय ने बताया कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद है. कुछ लोग कंपनी की जमीन तथा क्वार्टर गैरकानूनी तरीके से हड़पने की कोशिश कर रहे थे. इसका विरोध करने पर इस तरह का आरोप उन पर लगाया जा रहा है. सभी आरोप निराधार है.
हमले में तृणमूल कार्यकर्ता, समर्थक घायल
जामुड़िया. चुरूलिया के माधवपुर गांव के बाउलिया पाड़ा में अवैध कोयला के कारोबारियों के हमले में तृणमूल के कर्मी समेत दो लोग घायल हो गये हैं. गंभीर हालत में आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अंतिम छोर में काफी दिनो से अवैध रूप से कच्चा कोयला को जलाकर पोड़ा कोयला बनाने का काम चल रहा है. कच्चा कोयला के धुएं से ग्रामीणों को काफी दिक्कत होती है. कई बार शिकायत के बावजूद इसे रोकने के लिये कोई कदम नहीं उठाया गया. शनिवार देर शाम गांव के तृणमूल कर्मी, समर्थक जब इस विषय में बोलने गये तो उन पर रॉड, बांस आदि से हमला कर दिया गया. हमले में अनंत माझी, विश्वनाथ माझी, विनोद माझी, सुजन माझी तथा उज्जल माझी घायल हो गये. इन्होंने बताया कि वे लोग कच्चा कोयला जलाने की मनाही करने गये थे. इसी दौरान कोयला कारोबारी भोलानाथ मंडल, दुलाल माझी, निमाई मंडल, सुमन्त माझी एव हाबुल मंडल ने उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि घायलों को पहले अखलपुर स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया. गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.