11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकौड़ा, चाय बना पीएम के बंगाल सफर का विरोध किया

आद्रा : पश्चिम मिदनापुर में प्रधानमंत्री के सभास्थल से 150 किलोमीटर दूर पुरूलिया जिले के रेलशहर आद्रा में रघुनाथपुर एक प्रखंड तृणमूल तथा आद्रा शहर तृणमूल ने लोगों को पकौड़ा-चाय खिलाकर प्रधानमंत्री के बंगाल सफर का विरोध किया. सोमवार आद्रा शहर के नॉर्थ टिकट घर के समक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के नीचे […]

आद्रा : पश्चिम मिदनापुर में प्रधानमंत्री के सभास्थल से 150 किलोमीटर दूर पुरूलिया जिले के रेलशहर आद्रा में रघुनाथपुर एक प्रखंड तृणमूल तथा आद्रा शहर तृणमूल ने लोगों को पकौड़ा-चाय खिलाकर प्रधानमंत्री के बंगाल सफर का विरोध किया. सोमवार आद्रा शहर के नॉर्थ टिकट घर के समक्ष नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति के नीचे प्रतिवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में तृणमूल नेता, कार्यकर्ता सहित इलाके के शिक्षित बेरोजगार शामिल हुये.
इस अवसर पर शिक्षित बेरोजगार युवकों ने पकौड़ा तलकर एवं चाय बना कर लोगों को मुफ्त में खिलाया. आयोजकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को भी पकौड़ा खिलाया. शिक्षित बेरोजगार युवकों ने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के जेरॉक्स को जलाकर प्रतिवाद जताया.
तृणमूल नेता तूफान राय, डी मनोज कुमार, धनंजय चौबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले प्रतिवर्ष दो करोड़ युवकों को नौकरी देने का वादा किया था. चार वर्ष बीत गये लेकिन अब तक बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला. दिनोंदिन बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. लेकिन बावजूद इसके प्रधानमंत्री का झूठा आश्वासन देने का सिलसिला जारी है. राज्य में पहुंचकर एक बार फिर झूठा आश्वासन दे रहे हैं.
बेरोजगारों के लिये रोजगार की मांग को लेकर लोगों को पकौड़ा, चाय खिलाकर प्रतिवाद किया है. प्रधानमंत्री ने ही कहा है कि पकौड़ा, चाय भी एक उद्योग है. इससे आज बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है. लेकिन क्या यही हकीकत है. यह सवाल आज सभी बेरोजगार नौजवान कर रहे हैं. यही वजह है कि प्रधानमंत्री को न केवल राज्य से बल्कि पूरे देश से हटाने की मांग पर गो बैक नरेंद्र मोदी का नारा लगाते हुये प्रतिवाद किया.
प्रतिवाद के दौरान सैकड़ों की तादाद में शिक्षित बेरोजगार युवकों ने हाथ में काला कपड़ा बांधकर तथा अपना शिक्षा प्रमाण पत्र भी जलाकर प्रतिवाद में शामिल हुये. कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव, संजय गुप्ता, गोपी मुखी सहित कई नेता मुख्य रूप से उपस्थित हुये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें