Advertisement
अवैध तरीके से जल बेचने वालों की अब खैर नहीं
दुर्गापुर : निगम क्षेत्र के अधीन विभिन्न इलाकों में अवैध तरीके से जल संग्रह कर टैंकरों एवं बोतलों में भरकर पैकेज वाटर के तौर पर व्यवसाय करने वालों पर नगर निगम की ओर से सख्त कार्रवाई की जायेगी. निगम ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ नोटिस जारी करने का प्रयास कर रहा है. शहर […]
दुर्गापुर : निगम क्षेत्र के अधीन विभिन्न इलाकों में अवैध तरीके से जल संग्रह कर टैंकरों एवं बोतलों में भरकर पैकेज वाटर के तौर पर व्यवसाय करने वालों पर नगर निगम की ओर से सख्त कार्रवाई की जायेगी. निगम ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ नोटिस जारी करने का प्रयास कर रहा है. शहर में अवैध जल कारोबार तेजी से फैल रहा है. शहर के कई ऐसे वार्ड हैं जहां जमीन में सेलो पंप से जल निकाल कर रिजर्वर में संग्रह कर टेंकरो के जरिये विभिन्न समारोह में बिक्री की जा रही है.
दो नंबर वार्ड अंतर्गत शोभापुर इलाके में वर्षों से खुलेआम यह धंधा किया जा रहा है. इसके अलावा शहर के सिटी सेंटर, मेनगेट, बेनाचिति, स्टेशन बाजार, विधाननगर, इस्पात नगर इलाकों में निगम अथवा डीएसपी द्वारा सप्लाई की जाने वाली पाइप लाइन में मोटर मशीन लगाकर पानी संग्रह कर उसे 20 लीटर वाली बोतलों में भरकर पैकेज वाटर के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों में हर रोज बेचा जा रहा है.
जल माफियाओं द्वारा नागरिकों को सप्लाई किये जाने वाले जल को जमा कर उसे बेचना गैरकानूनी है. इससे नागरिकों को उपयुक्त जल नहीं मिल पाता है. पाइप में मोटर लगाकर जल संग्रह करने से कहीं-कहीं ऊपरी इलाकों में सप्लाई हो रहे पानी की गति कम हो जाती है.
इससे लोगों को समय पर पेयजल भी नहीं मिल रहा है. जमीन से पानी निकालकर बेचने के कारण जमीन के नीचे पानी का स्तर दिन पर दिन कम होता जा रहा है. प्रशासन की ओर से इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं करने से अवैध तरीके से जल व्यवसाय करने वालों को काफी मुनाफा हो रहा है. इस संदर्भ में दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ति ने कहा कि जल सप्लाई हर वार्ड के नागरिकों के लिये किया जाता है.
कुछ लोगों द्वारा घर में पाइप लाइन में मोटर लगाकर जल संग्रह कर उसे बाज़ारों में बेचने की शिकायत मिली है. यह गैरकानूनी है. इसके लिये निगम जांच कमेटी गठित कर वार्ड के घरों में जांच करेगी. निगम जल वाटर पैकेज की कोई अनुमति नहीं देता है. जमीन से पानी निकाल कर उसे बेचना गलत है. इसके खिलाफ जल्द कार्रवाई शुरू की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement