Advertisement
185 किलो की बिलफिश
हल्दिया : दीघा के तट पर मंगलवार को एक वृहत आकार की सामुद्रिक मछली पायी गयी. बिलफिश नामक इस मछली का वजन 185 किलो है. दीघा के मोहना के नवकुमार पौयड़ा के बाजार में यह मछली आयी. ऊंचाई में 11 फुट और गले के पास इसकी गोलाई पांच फुट है. ओड़िशा के धामरा के शंकर […]
हल्दिया : दीघा के तट पर मंगलवार को एक वृहत आकार की सामुद्रिक मछली पायी गयी. बिलफिश नामक इस मछली का वजन 185 किलो है. दीघा के मोहना के नवकुमार पौयड़ा के बाजार में यह मछली आयी. ऊंचाई में 11 फुट और गले के पास इसकी गोलाई पांच फुट है. ओड़िशा के धामरा के शंकर गिरि इस मछली को दीघा के मोहना में लेकर पहुंचे.
दुश्मन के हमले से बचने के लिए समुद्र के पानी के ऊपर इस मछली को कई बार उड़ते हुए भी देखा जाता है. 20 फुट की ऊंचाई तक यह मछली प्रति घंटे 65-70 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ सकती है. लगातार यह करीब 160 फुट तक उड़ सकती है. विश्व भर में उड़ने वाली मछलियों के करीब 64 प्रजातियां देखी जाती हैं. मत्स्य पालन प्रसार विभाग, हल्दिया के अधिकारी सुमन कुमार साहू ने कहा कि बिलफिश माइग्रेटरी स्वभाव की होती हैं. सभी महासागरों में इन्हें पाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement