14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर दुमका पैसेंजर का होगा कायाकल्प, यात्रियों की सुविधाओं में होगा इजाफा, बनाये जायेंगे विश्रामालय

आसनसोल : श्रावणी मेले में कांवड़ियों एवं श्रद्धालूओं को बेहतर परिसेवा देने को लेकर रेल मंडल की कई स्तरों पर तैयारियां चल रही हैं. रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह, देवघर, बासुकीनाथ स्टेशन पर श्रावणी मेले के दौरान बाबा के दर्शनों को देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालू पहुंचते हैं. मंडल रेल प्रबंधक […]

आसनसोल : श्रावणी मेले में कांवड़ियों एवं श्रद्धालूओं को बेहतर परिसेवा देने को लेकर रेल मंडल की कई स्तरों पर तैयारियां चल रही हैं. रेल मंडल अंतर्गत जसीडीह, देवघर, बासुकीनाथ स्टेशन पर श्रावणी मेले के दौरान बाबा के दर्शनों को देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालू पहुंचते हैं. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने कहा कि श्रद्धालूओं को बेहतर परिसेवा देने के लिए देवघर दुमका पैसेंजर ट्रेन एवं मधुपुर गिरिडीह ट्रेनों का श्रावणी मेले से पहले आधुनिकीकरण किया जायेगा. दोनों ट्रेन के भीतर इंटेरियर डिजाइनों में बदलाव होगा.
ट्रेन में एतिहासिक एवं रेल के इतिहास से संबंधित चित्रों को लगाया जायेगा. आधुनिकीकरण कार्य का दायित्व मेकेनिकल विभाग के सीनियर डीएमइ पीपी हालदार को दिया गया है. ट्रेन के शौचालय में आधुनिक फिटिंग्स लगाये जायेंगे, प्रकाश एवं आरामदायक सीट लगाये जायेंगे. जसीडीह स्टेशन में श्रद्धालूओं की भीड को देखते हुए नया यात्री प्रतिक्षालय बनाया जायेगा.
वातुनुकूलित प्रतिक्षालय में एक सौ लोगों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही 14 कमरों संपूर्ण वातानुकूलित रिटर्निंग रूम भी बनाया जायेगा. जसीडीह स्टेशन संलग्न इलाके में लाईट की कमी न हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में हाई मास्ट लाईट लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि जसीडीह स्टेशन के बाहर स्थित तालाब का रेल प्रशासन सफाई ओर सौंद्रयीकरण करेगा.
जसीडीह स्टेशन संलग्न इलाकों में जंगलों की सफाई कर यात्रियों के बैठने के लिए शेड बनाये जायेंगे. स्टेशन में पेय जल की पर्याप्त व्यवस्था और वाटर कुलिंग मशीन लगायी जायेंगी. जसीडीह एवं देवघर स्टेशन में डिजिटल टाइम टेबल के बोर्ड लगाये जायेंगे.
स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जरूरत के मुताबिक प्लाज्मा टीवी सेट लगाये जायेंगे. स्टेशन के शौचालयों की मरम्मत और बेहतर सफाई की जायेगी. स्टेशनों के आरपीएफ बैरकों की मरम्मत एवं सौंद्रयीकरण कार्य किया जायेगा. एलइडी लाईट लगाये जायेंगे एवं स्टेशनों पर हाई स्पीड वाइ फाई सेवा मौजूद रहेगी. डीआरएम श्री मिश्रा ने कहा कि पिछले चार माह से परियोजना पर कार्य किया जा रहा है.
श्रावणी मेला आरंभ होने से पहले कांवडियों एवं श्रद्धालूओं के लिए सारी परिसेवाएं तैयार रहेंगी. स्टेशन के बाहर के सडकों की मरम्मत, सफाई ओर पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी. देवघर आने वाले श्रद्धालूओं को बेहतर अहसास देने के लिए स्टेशन के निकट के बागीचों का सौंद्रयीकरण और सजावट की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें