Advertisement
सेल प्रबंधन के खिलाफ इंटक की सभा
बर्नपुर : सेल प्रबंधन के स्थायी तथा ठेका श्रमिको के प्रति नकारात्मक रवैये को लेकर सोमवार को आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) ने व्हीकल गेट तथा स्कॉव गेट पर सोमवार को प्रतिवाद सभा की. महासचिव हरजीत सिंह, अजय राय, प्रदीप दूबे, प्रेमनारायण सिंह, रमन झा, श्रीकांत सिंह, गुरूदीप सिंह, संतोष झा, हीरालाल सिंह […]
बर्नपुर : सेल प्रबंधन के स्थायी तथा ठेका श्रमिको के प्रति नकारात्मक रवैये को लेकर सोमवार को आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) ने व्हीकल गेट तथा स्कॉव गेट पर सोमवार को प्रतिवाद सभा की. महासचिव हरजीत सिंह, अजय राय, प्रदीप दूबे, प्रेमनारायण सिंह, रमन झा, श्रीकांत सिंह, गुरूदीप सिंह, संतोष झा, हीरालाल सिंह आदि शामिल थे.
महासचिव श्री सिंह ने कहा कि 11 सूत्री मांगो का ज्ञापन यूनियन ने प्रबंधन को काफी पहले सौंपा है. लेकिन इस मुद्दे पर प्रबंधन की चुप्पी बनी हुयी है. सेल प्रबंधन की अन्य यूनिटों की तरह आइएसपी में भी इंसेटिव स्कीम लागू करना होगा. इंसेंटिव को लेकर प्लांट कर्मियों के बीच परीक्षण बंद करना होगा. एनईपीपी शीघ्र लागू करना होगा तथा योग्यता के अनुसार ग्रेड देना होगा.
सेल का वेज रिवीजन शीघ्र करना होगा. जिन कर्मियो को कंपनी की ओर से क्वार्टर आवंटित नहीं हुआ है. उनको एचआरए मुहैया करानी होगी. एफोडिब्लिटी क्लाउज का बहाना बंद कर वेज रिवीजन करना होगा. ठेका श्रमिको को समान कार्य का समान वेतन देना होगा. डीएसपी के समान सभी ठेका श्रमिको छुट्टी की सुविधा मुहैया करानी होगी. ठेका श्रमिको की कार्य की सुरक्षा तथा 26 दिनो की ड्यूटी देनी होगी. उन्होने कहा कि उक्त मांगो को लेकर इंटक आंदोलन शुरू करने जा रही है. जिसको लेकर दो दिवसीय गेट मीटिंग की जायेगी. मंगलवार की शाम को टनेल गेट में भी मीटिंग होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement