10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेदिनीपुर : सड़क हादसों में चार की मौत, 17 घायल

हल्दिया : पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 17 लोग घायल हो गये. गुरुवार की सुबह खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत पांचरूलिया इलाके में हुई. बाइक श्यामपद खाटुआ चला रहा था, जबकि पिछली सीट पर उसकी पत्नी झरना और साली सुमना पाल […]

हल्दिया : पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 17 लोग घायल हो गये. गुरुवार की सुबह खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत पांचरूलिया इलाके में हुई. बाइक श्यामपद खाटुआ चला रहा था, जबकि पिछली सीट पर उसकी पत्नी झरना और साली सुमना पाल बैठे थे. श्यामपद केशियाड़ी स्थित अपने ससुराल में जमाई षष्ठी मनाकर पांचरूलिया स्थित अपने घर लौट रहा था.
इसी दौरान एक मालवाही वाहन ने उसे धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही झरना की मौत हो गयी, जबकि गंभीर अवस्था में श्यामपद व सुमना को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने पथावरोध किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. करीब आधे घंटे बाद स्थिति सामान्य हो पायी. गुरुवार की शाम करीब पांच बजे बेलदा से दीघा जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर श्यामपुरा पुल के पास पलट गयी. हादसे में 12 यात्री घायल हो गये. सभी घायलों को बेलदा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गत बुधवार की रात कोतवाली थाना अंतर्गत धर्मा इलाके में चार पहिया वाहन ने बाइक पर सवार तीन युवकों को धक्का मार दिया था.
मौके पर ही अबीर मजूमदार की मौत हो गयी, जबकि सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गये थे. शुभजीत दे व सजल दलोई को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया. इसी दिन मेदिनीपुर शहर के स्टेशन रोड इलाके में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी. हादसे में उसकी भी मौत हो गयी. गुरुवार को पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत महिषादल थाना क्षेत्र के तपसिया में विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक के बीच हुई सीधी भिड़ंत में एक बाइक सवार की मृत्यु हो गयी. मृतक की शिनाख्त गौर धारा (40) के तौर पर की गयी है. वह मेचेदा अंतर्गत शांतिपुर गांव का निवासी था. इस मामले में अजय मिश्र नामक एक अन्य बाइक चालक घायल हो गया है, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें