29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल नगर निगम बोर्ड ने किया सामूहिक प्रदर्शन

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के बोर्ड की बैठक में पेट्रोलियम पदार्थों एवं एलपीजी गैस के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ प्रस्ताव लाये जाने को लेकर नगर निगम मुख्यालय के गेट के समक्ष मेयर जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में पार्षदों ने प्रदर्शन कर मूल्य वृद्धि को वापस लिये जाने की मांग की. मेयर श्री तिवारी […]

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के बोर्ड की बैठक में पेट्रोलियम पदार्थों एवं एलपीजी गैस के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ प्रस्ताव लाये जाने को लेकर नगर निगम मुख्यालय के गेट के समक्ष मेयर जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में पार्षदों ने प्रदर्शन कर मूल्य वृद्धि को वापस लिये जाने की मांग की. मेयर श्री तिवारी ने पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के मूल्य में लगातार हो रहे वृद्धि को जनहित के विरोध में बताया.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मूल्य में लगातार वृद्धि कर इसका बोझ देश के जनसाधारण् पर लाद रही है. इससे पहले से ही महंगाई से परेशान आम लोगों पर अतिरिक्त बोझ लदेगा. उन्होंने केंद्र सरकार से मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि अगर मांगे न मानी गयी तो शिल्पांचल के जनता तीव्र आंदोलन को बाध्य होगी और सड़कों पर इसके प्रतिवाद के लिए उतरेंगे.
बोर्ड की बैठक में नगर निगम इलाकों में 50 करोड के रूपये के विकास कार्यों के प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि नगर निगम नागरिक परिसेवाओं के विकास के तहत प्रत्येक वार्ड में पेय जल, लाईट, सड़क निर्माण, कच्ची सड़कों का पक्कीकरण आदि कार्य किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए वार्ड पार्षदों को निर्माण कार्य से संबंधित प्रस्ताव दिये जाने को कहा गया था. जल्द ही काम आरंभ किया जायेगा. बैठक में पार्षदों ने रमजान माह के मददेनजर पेयजल और विधुत की नियमित आपूर्ति की मांग की.
श्री चटर्जी ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में वाटर विभाग की और से निगरानी रखी जा रही है. ओवरहेड और भूमिगत रिजर्वरों का नियमित मुआयना किया जा रहा है. रिजर्वरों में पेय जल का स्टोक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि त्योहारों में सफाईँ, पेय जल और नियमित विधुत आपूर्ति रहेगी. आसनसोल के हॉट्टन रोड स्थित अटवाल मोड से राहा लेन तक फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए नगर निगम की ओर से जल्द ही एक टीम का गठन किया जायेगा.
चेयरमैन श्री चटर्जी ने कहा कि आसनसोल के फुटपाथ का जबरन अतिक्रमण कर दुकान बना लेने से राहगीरों एवं आसनसोल बाजार जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है. शहर में प्रत्येक चौक चोराहों पर जरूरत के अनुसार पार्किंग जोन बनाये जाने के बावजूद लोग आसनसोल बस्तीन बाजार और बाजार संलग्न इलाकों में अपने वाहन जहां तहां पार्क कर चले जाते हैं. इससे जाम की स्थिति हो जाती है. इससे निबटने के लिए ट्रॉफिक विभाग को कड़े कदम उठाने का आग्रहकिया जायेगा. उन्होंने कहा कि फुटपाथ आम लोगों के आवागमन के लिए है. इसका जबरन अतिक्रमण गलत है. इसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
उपमेयर तबस्सुम आरा, अधीक्षण अभियंता सुकमल मंडल, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, मेयर परिषद सदस्य (क्रीडा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (अल्पसंख्यक उन्नयन) मीर हासीम, मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति ) पूर्ण शशि राय, मेयर परिषद सदस्य (शिक्षा) अंजना शर्मा , मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिव्येंदू भगत, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, संजय नोनिया, दयामय राय, मानस दास, बेबी बाउरी, कृष्णा प्रसाद दास, पार्षद श्रवण साव, बिनोद यादव, नसीम अंसारी, पंपा चंद्र भटटाचार्जी, बेबी खातून, बापी व्हीलर, बाच्चू राय चौधरी, भृगु ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें