10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानागढ़ में रूपश्री के तहत युवतियों को मिली आर्थिक मदद

पानागढ़ : राज्य की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी के सपनों की परियोजना ‘रूपश्री’ के तहत कांकसा ग्राम पंचायत के विभिन्न इलाकों में मौजूद युवतियों को आर्थिक मदद की गयी. नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य लाल्टू चटर्जी ने बताया कि मां-माटी-मानुष की सरकार तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सपनों की परियोजना ‘रूपश्री’ के तहत 18 वर्षीय […]

पानागढ़ : राज्य की मुख्यमंत्री तथा तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी के सपनों की परियोजना ‘रूपश्री’ के तहत कांकसा ग्राम पंचायत के विभिन्न इलाकों में मौजूद युवतियों को आर्थिक मदद की गयी. नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य लाल्टू चटर्जी ने बताया कि मां-माटी-मानुष की सरकार तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सपनों की परियोजना ‘रूपश्री’ के तहत 18 वर्षीय युवतियों को आर्थिक मदद के तहत एकमुश्त 25,000 उनके अकाउंट में भेजा गया है.
पंचायत सदस्य ने बताया कि ब्लॉक विकास से संबंधित अधिकारियों ने आज उक्त ग्राम पंचायत के माधवमाठ, गौरतला, मनसातला शेखपाड़ा आदि इलाकों में मौजूद चुनाव के पूर्व ‘रूपश्री’ परियोजना के तहत फार्म फिलअप करने वाली 18 वर्षीय युवतियों के नाम से जो आवेदन किया था, इनके आवेदन को सरकार ने स्वीकृति दी तथा परियोजना के आधार पर इलाके के बोदोन लोहार, बिंदु रानी, रानी मेटे, गौरतला के तिलक बाउड़ी, श्यामल बाउड़ी लक्ष्मी नारायण दे, मनसातला, शेखपाड़ा आदि इलाके के दो दर्जन से ज्यादा युवतियों को एकमुश्त प्रति आवेदन पर 25 हजार सरकार ने उनके अकाउंट में भेज दिया है.
पंचायत सदस्य ने बताया कि पंचायत चुनाव के कारण विलंब हो गया. युवतियों के अकाउंट में सरकार ने पैसा भेज दिया है. धनराशि मिलने के कारण रानी मेटे, बिंदू रानी आदि ने कहा कि उनलोगों को काफी खुशी हुई. हाल ही में उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह किया. इसके तहत काफी पैसे खर्च हुये. लोन लेकर विवाह किया था. आर्थिक अवस्था अच्छी नहीं होने के बावजूद किसी तरह विवाह किया. रूपश्री के तहत मिले रुपये को युवतियों के भविष्य के लिये रख दिया जायेगा. इलाके के लोगों में परियोजना को लेकर काफी खुशी देखी गई. ‘रूपश्री’ परियोजना को लेकर चर्चा जोरों से चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें