जामुड़िया/हरिपुर : इसीएल में 2268 निजी सुरक्षा प्रहरियों की पुनर्बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर पर बुधवार से टीएमसी के बैनर तले सुरक्षा प्रहरियों तथा श्रमिकों ने विभिन्न एरिया कार्यालयों के समक्ष तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कुनुस्तोरिया एरिया कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन के दौरान सोमनाथ चटर्जी, उदीप सिंह, चंडीचरण चट्टराज, विजय सिंह सहित सहित काफी संख्या में कार्य से हटाये गये सुरक्षा प्रहरी तथा टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
उल्लेखनीय कि पिछले वर्ष जुलाई महीने में इसीएल ने इन सुरक्षा प्रहरियों को कार्यमुक्त कर दिया था. उदीप सिंह ने बताया कि मेयर जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन चार मई तक चलेगा. इसीएल प्रबंधन ने इन 2268 सुरक्षा प्रहरियों को 10 महीने पूर्व हठात् बिना किसी सूचना के हटा दिया. इस वजह से इनके परिवार के समक्ष भूखों मरने की नौबत आ गई है. इसीएल प्रबंधन के साथ बार-बार इस विषय को लेकर बैठक की गयी लेकिन मसले को कंपनी गंभीरता से नहीं ले रही है. इसीएल प्रबंधन की उदासीनता से खिन्न होकर मेयर जितेंद्र तिवारी सुरक्षा प्रहाररियों के हित की चिंता करते हुये आंदोलन को नेतृत्व दे रहे हैं. श्री सिंह ने बताया कि इसीएल यदि कार्य से हटाये गये निजी सुरक्षा प्रहरियों को पुन: कार्य पर नहीं रखेगी तो लगातार आंदोलन किया जायेगा. चंडीचरण चट्टराज ने कहा कि हाई पावर कमेटी ने ठेका मजदूरों को समान कार्य के लिये समान वेतन देने की घोषणा की थी. लेकिन उसे अब तक क्रियान्वित नहीं किया गया. श्रमिकों ने आठ घंटे ड्यूटी के लिये अपने जीवन को उत्सर्ग कर दिया था लेकिन आज श्रमिकों को महीनों कार्य पर नहीं रखा जा रहा है. यह कैसी विडंबना है ? सोमनाथ चटर्जी ने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन प्रत्येक एरिया कार्यालय के बाहर किया जा रहा है. पंचायत चुनाव के सात दिनों बाद ईसीएल मुख्यालय का घेराव किया जायेगा. यदि प्रबंधन उसके बाद भी नहीं जगा तो इसीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी जायेगी. तमाम कोलियरियों का उत्पादन बंद कर दिया जायेगा. उधर, हरिपुर में तृणमूल कांग्रेस से संबद्ध ठेका श्रमिक यूनियन ने काजोड़ा एरिया की जामबाद ओसीपी में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया. इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुये तृणमूल के युवा अंचल अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने कहा कि इसीएल प्रबंधन ने 2268 निजी सुरक्षा कर्मियों साजिश के तहत हटा दिया. उनके सामने परिवार के भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पिछले एक साल से सुरक्षा कर्मियों की पुनर्बहाली की मांग पर लगातार आंदोलन किया जा रहा है. लेकिन प्रबंधन के कान पर जूं नहीं रेंग रहा है. आंदोलन के लिये विधायक सह मेयर जितेंद्र कुमार तिवारी ने आदेश दिया है. पूरे इसीएल में लगातार तीन दिनों तक आंदोलन करना है. उसके बाद भी यदि प्रबंधन ने मांगें पूरी नहीं को तो बृहद आंदोलन करेंगे. प्रबंधन का घेराव किया जायेगा. मौके पर उपस्थित चंडीचरण चट्टराज ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके हटाये गये 2268 सुरक्षा कर्मियों को काम पर रखना होगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ठेका श्रमिकों को हाईपावर कमिटी द्वारा निर्धारित हाजिरी भुगतान करना होगा. ऐसा नहीं होने पर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया जायेगा. सभा को प्रदीप पोद्दार आदि ने भी संबोधित किया.
पांडेश्वर विधायक सह मेयर जितेंद्र के आह्वान पर तीन दिनों तक चलेगा आंदोलन
हरिपुर. सप्ताह में चार दिन हाजिरी के बाद संडे देने की मांग पर बुधवार को काजोड़ा एरिया अंतर्गत जामबाद कोलियरी पिट के तमाम श्रमिकों ने काम बंद कर आंदोलन किया. बाद में कोलियरी प्रबंधक के सकारात्मक आश्वासन के बाद श्रमिकों ने आंदोलन वापस लिया. प्रबंधक ने इन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही संडे देने के लिये एरिया प्रबंधन से बातचीत की जायेगी. श्रमिकों के आंदोलन का समर्थन केकेएससी, एटक, सीटू, इंटक सभी श्रमिक संगठनों ने भी किया. केकेएससी के शाखा सचिव अजय कुमार पात्र तथा एटक नेता सहादत मियां ने बताया कि प्रबंधन ने कोलियरी पिट पर एक नोटिस लगाया है. इसमें उल्लेख था कि सप्ताह में पांच दिन ड्यूटी करने वाले श्रमिकों को संडे दिया जायेगा. इस नोटिस के बाद ही श्रमिकों ने आंदोलन का निर्णय लिया. आंदोलन के दौरान सप्ताह में चार दिन हाजिरी के बाद संडे देने की मांग की गयी. मांग पूरी नहीं होने पर बृहद आंदोलन किया जायेगा.