11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीआरपी के डीआईजी ने किया आसनसोल का दौरा

आसनसोल : पूर्व रेलवे के सरकारी रेल पुलिस (जीआरपी) के उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) आरएन सरकार ने शनिवार को आसनसोल स्टेशन के जीआरपी थाना का मुआयना किया. डीआइजी श्री सरकार ने जीआरपी प्रभारी श्यामल रॉय, एसआइ रफीकुल इस्लाम व अन्य अधिकारियों संग बैठक कर क्र ाइम रिपोर्ट की जानकारी ली. उन्होंने सभी इंस्पेक्टरों को मिल कर बेहतर […]

आसनसोल : पूर्व रेलवे के सरकारी रेल पुलिस (जीआरपी) के उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) आरएन सरकार ने शनिवार को आसनसोल स्टेशन के जीआरपी थाना का मुआयना किया. डीआइजी श्री सरकार ने जीआरपी प्रभारी श्यामल रॉय, एसआइ रफीकुल इस्लाम व अन्य अधिकारियों संग बैठक कर क्र ाइम रिपोर्ट की जानकारी ली.
उन्होंने सभी इंस्पेक्टरों को मिल कर बेहतर टीम वर्क करने और रेल में अपराध को कम करने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने आसनसोल स्टेशन आने वाली सभी पैसेंजर, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों में बेहतर ढंग से तलाशी लेने, मेटल डिटेक्टर के साथ बैग एवं यात्नी लगेजों की तलाशी लेने, सुरक्षा बलों को डयूटी के दौरान सतर्क रहने और संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने को कहा. जीआरपी में शिकायत दर्ज करने आने वाले यात्रियों की शिकायतों को तुरंत दर्ज करने और यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया.
इलाके में सक्रि य अपराधियों की लिस्ट की जानकारी ली और उनपर नजर बनाये रखने को कहा. उन्होंने कहा कि रेल में यात्नी अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सुरक्षा बलों पर ही निर्भर रहते हैं. यात्रियों एवं उनके सामानों की रक्षा के लिए सुरक्षा बलों को तत्पर रहने को कहा. जीआरपी थाना प्रभारी श्यामल रॉय ने कहा कि डीआइजी श्री सरकार ने दुर्गापुर, अंडाल, सीतारामपुर जीआरपी थानों में जीआरपी बलों से बैठक कर रेल यात्रियों की सुरक्षा को गंभीरता से लेने और निष्ठापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें