Advertisement
मोटरसाइकिल से टकरा कर ट्रेन के इंजन में लगी आग
पानागढ़ : वीरभूम जिले के कोपाई रेल स्टेशन के पास गुरुवार को रेल लाइन पार करते समय बाइक को ट्रेन ने धक्का मार दिया. टक्कर में बाइक में भरे पेट्रोल के कारण ट्रेन के इंजन में आग लग गयी. घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. ट्रेन रोक यात्री नीचे उतर कर सुरक्षित जगहों […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के कोपाई रेल स्टेशन के पास गुरुवार को रेल लाइन पार करते समय बाइक को ट्रेन ने धक्का मार दिया. टक्कर में बाइक में भरे पेट्रोल के कारण ट्रेन के इंजन में आग लग गयी. घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गयी.
ट्रेन रोक यात्री नीचे उतर कर सुरक्षित जगहों पर भागने लगे. ट्रेन में मौजूद अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की चेष्टा की गयी.तत्काल दमकल को सूचना दी गयी. दमकल के इंजन ने पहुंचकर आग को नियंत्रित किया. ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त होने के कारण रेल प्रशासन ने अन्य इंजन जोड़कर ट्रेन को रवाना किया गया.
क्या है घटना : स्थानीय निवासियों ने बताया कि गुरूवार दोपहर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर लाइन पार कर रहा था. इसी दौरान सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस आ गयी. वह मोटरसाइकिल रेल लाइन पर ही छोड़ कर भाग गया.
ट्रेन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इंजन और बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक में मौजूद पेट्रोल ब्लास्ट हो गया. इससे मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि ट्रेन के इंजन में आग लग गयी. हादसे से सहमे यात्री ट्रेन रोक नीचे उतर भागने लगे. यात्रियों में अफरातफरी मच गयी. आग को ट्रेन में मौजूद अग्निशमन यंत्र से बुझाने की कोशिश की गयी लेकिन सफलता नहीं मिलने पर दमकल को सूचित किया गया. खबर पाकर दमकल इंजन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. खबर पाकर रेल अधिकारी, कर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच गये थे. इंजीनियरों की देखरेख में कर्मियों ने इंजन क्षतिग्रस्त होने के कारण अन्य इंजन को जोड़कर ट्रेन को आगे के लिये रवाना किया. घटना में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. रेल पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को घटनास्थल से हटाकर जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement