Advertisement
डायरिया प्रभावित अरविंद पल्ली का दौरा किया चिकित्सकों की टीम ने
दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के 24 नंबर वार्ड अंतर्गत अरविंद पल्ली में डायरिया पांव पसारता जा रहा है. इससे इलाके के लोग आतंकित हैं. महकमा प्रशासन एवं दुर्गापुर नगर निगम की ओर से डायरिया पीड़ित मरीजों के बेहतर इलाज के लिये मंगलवार को इलाके में शिविर लगाया गया. महकमा अस्पताल के चिकित्सीय दल एवं अधिकारियों […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के 24 नंबर वार्ड अंतर्गत अरविंद पल्ली में डायरिया पांव पसारता जा रहा है. इससे इलाके के लोग आतंकित हैं. महकमा प्रशासन एवं दुर्गापुर नगर निगम की ओर से डायरिया पीड़ित मरीजों के बेहतर इलाज के लिये मंगलवार को इलाके में शिविर लगाया गया. महकमा अस्पताल के चिकित्सीय दल एवं अधिकारियों के दल ने इलाके का दौरा किया. इस दौरान इलाके में पेयजल के लिए पानी टैंकर एवं जहां-तहां फेंकी गयी गंदगी की सफाई की गई.
उल्लेखनीय है िक पिछले तीन दिनों से इलाके में डायरिया की चपेट में आने से अब तक छह लोग अस्वस्थ हो गये हैं. उन्हें विधाननगर महकमा अस्पताल एवं ईएसआई अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. वार्ड पार्षद लवली राय ने कहा कि सर्वे के अनुसार करीब चार दर्जन लोग डायरिया से पीड़ित हैं. छह लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. महकमा शासक एवं नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इलाके का दौरा कर रही है. इलाके में कई जगह शिविर लगाकर लोगों को सेहत के प्रति जागरूक किया जा रहा है. खाने-पीने के सामानों के रखरखाव एवं पेयजल के इस्तेमाल के कई निर्देश जारी किए जा रहे हैं. उम्मीद है जल्द ही डायरिया के प्रकोप को कम किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement