आसनसोल : आर्य समाज द्वारा संचालित स्कूलो के वार्षिकोत्सव के तहत मंगलवार को मुर्गासोल स्थित आर्य कन्या विद्यालय से शोभा यात्र निकाली गयी. आर्य प्रतिनिधि सभा (बंगाल) प्रधान दीनदयाल गुप्ता तथा नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने शुरूआत की. आर्य समाज के अध्यक्ष सह स्कूलों के सचिव जगदीश प्रसाद केडिया ने कहा कि आर्य समाज के छह दिवसीय वार्षिकोत्सव का प्रारंभ हुआ है. जिसके छह दिन तक प्रवचन तथा भजन के साथ कई प्रकार के सांस्कृतित कार्यक्रमो का आयोजन होगा. जिसमें आर्य कन्या विद्यालय की 12 वी कक्षा के स्टूडेंट्स विज्ञान प्रदर्शनी तथा फुड फेयर का आयोजन होगा.
पार्षद गुरूदास चटर्जी, अध्यक्ष आर्य कन्या उच्च विद्यालय (एचएस) नथमल शर्मा, आर्य समाज (आसनसोल) के कार्यकारी प्रधान मनोज केडिया, आर्य समाज( बिहार) मंत्री भारत भूषण त्रिपाठी, अरूण शर्मा, व्यवसायी विजय शर्मा, रामअवतार चौखानी, आर्य कन्या उच्च विद्यालय (एचएस) टीआईसी उर्मिला ठाकुर, दयानंद विद्यालय (एचएस) टीआईसी मृत्युजंय कुमार सिंह, डीएवी (एचएस) टीआईसी उपेन्द्र कुमार सिंह, आर्य समाज के मंत्री डॉ उमा शंकर प्रसाद, राजद प्रदेश महासचिव नंदबिहारी यादव आदि उपस्थित थे.
शोभा यात्र आर्य कन्या स्कूल से निकलकर जी टी रोड मुर्गासोल, राहालेन, कॉरपोरेशन मोड, रामधनी मोड होकर दयानंद विद्यालय परिसर आकर समाप्त हो गयी. आर्य समाज की शोभा यात्र में भगत सिंह तथा महात्मा गांधी झांकी निकाली गयी. इसमें तीनो स्कूलो के 6000 हजार स्टूडेंट्स तथा गाजिर्यन शामिल थे. सभी को दोपहर का भोजन कराया गया तथा प्रसाद दिया गया. शोभायात्र काफी भव्य तथा आकर्षक थी. इसमें शामिल स्टूडेंट्स अपनी परंपरागत स्कूल ड्रेस में शामिल हुए.