रानीगंज : मेजिया निवासी तथा पेशे से बैंक मित्न शिल्पा अग्रवाल की हत्या के आरोपी भारतीय स्टेट बैंक की मेजिया शाखा के प्रबंधक राजीव कुमार को लेकर गुरुवार की रात दुर्गापुर ए जोन थाना के पुलिस ऑफिसर एस अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम रानीगंज के गिरजापाडा स्थित उसके निवास स्थान पर पहुंची. गिरजापाड़ा हल्दी फैक्ट्री स्थित साधन मुखर्जी के घर पहुंच कर तलाशी की. राजीव के कमरे से दो अटैची में महिला कपड़े तथा कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी.
मकान मालिक श्री मुखर्जी ने बताया कि बीते तीन माह पूर्व राजीव कुमार को घर भाड़े पर दिया था. वह कभी-कभार यहां आया करता था. उसके साथ कभी-कभार एक महिला भी आया करती थी. उन्होंने राजीव से कभी भी उस महिला का परिचय नहीं पूछा था. अगर उन्हें राजीव के चरित्र की जानकारी होती तो किसी भी कीमत पर नहीं रहने देते.