11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल के स्टील की विश्वव्यापी मांग

सेल के स्थापना दिवस पर आईएसपी ने किया मैराथन दौड़ का आयोजन विभिन्न आयु वर्ग के लिए स्पर्धा, बच्चों के लिए ‘एज यू लाइक’ का आयोजन बर्नपुर : आईएसपी के स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन विभाग ने बुधवार को सेल के स्थापना दिवस पर बर्नपुर स्टेडियम के पास मैराथन रेस आयोजित किया. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनिर्वाण […]

सेल के स्थापना दिवस पर आईएसपी ने किया मैराथन दौड़ का आयोजन

विभिन्न आयु वर्ग के लिए स्पर्धा, बच्चों के लिए ‘एज यू लाइक’ का आयोजन
बर्नपुर : आईएसपी के स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन विभाग ने बुधवार को सेल के स्थापना दिवस पर बर्नपुर स्टेडियम के पास मैराथन रेस आयोजित किया. मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अनिर्वाण दासगुप्ता, कार्यकारी निदेशक (पीएंडए) सीएस सिन्हा, कार्यकारी निदेशक (एमएम) सी श्रीकांत, महाप्रबंधक (एचआरडी) केवीएस रामा राजू, महाप्रबंधक (टाउन सर्विस) एके भट्टा, उप महाप्रबंधक (टीएस) अनुपम राय, महाप्रबंधक (सर्विस) संजीव तनेजा, उपमहाप्रबंधक (स्पोर्ट्स एंड रिक्रिएशन व पर्सनल) एमई शम्सी, स्पोर्ट्स मैनेजर बीके दास, अली ईमाम खान सहित अनेक अधिकारी तथा कर्मचारी व यूनियन नेता, स्कूली शिक्षक आदि उपस्थित थे. धावको को सीईओ श्री दासगुप्ता ने रवाना किया. स्कूली बच्चो की ‘गो एज यू लाईक’ प्रतियोगिता आयोजित हुयी. जिसमें पनघट पर पानी भरती राधा तथा चाणक्य बने स्टूडेट्स को खूब सराहना मिली.
मैराथन के ग्रुप ‘ए’ में 40 से 45 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओ के लिए तीन किलोमीटर की रेस में 12 प्रतिभागी शामिल हुयी. जिसमें प्रथम स्थान मेडिकल विभाग के एस प्रसाद, द्वितीय सबीना लकरा, तृतीय स्थान अमृता दादेल को मिला. ग्रुप बी में 45 वर्ष से उपर के कर्मचारी के लिए पांच किलोमीटर, पूर्व कर्मचारियो के तीन किलो मीटर, कक्षा छह से उपर की लड़कियो, 45 वर्ष की आयु वर्ग की महिला कर्मचारियो के लिए तीन किलोमीटर, कक्षा सात तक की लड़कियो के लिए तीन किलो मीटर तथा कक्षा छह तक के लड़को के लिए तीन किलोमीटर की प्रतियोगिता में 166 प्रतिभागी शामिल हुये. साथ ही आयु 45 व उससे अधिक के लिए पांच किलोमीटर रेस में कुल 22 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रथम स्थान संध्या कुशवाहा तथा द्वितीय स्थान जुही नाज को मिला., कक्षा छह के लडकियो में प्रथम स्थान तमलीका जयधर, द्वितीय स्थान सोनी कुमार साव, तृतीय स्थान पर लक्ष्मी कुमारी, चतुर्थ स्थान पर मंजूश्री हाजरा, पंचम रिया सिन्हा, छठे स्थान पर सिमरन दास को पुरस्कृत किया गया. कक्षा छह तक के लड़को में राहुल चौधरी, सुशांत कुमार सिंह, अभिनव यादव, शुभम रजक, सौलेह अंसारी, सक्षम कुमार, महेश्वर सिंह, आदित्य यादव, बबलू नोनिया, प्रिंस साह, सुमित यादव, शुभांशु ठाकुर, रोहन भारती, रोहन भारती, आशीष वर्णवाल, संसार यादव कुल 17 प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया. साथ ही अन्य ग्रुप के विजेताओ को भी पुरस्कृत किया गया. सीईओ श्री दासगुप्ता ने कहा कि वर्ष 1993 में इस्को कारखाने का सेल में विलय हुआ था. जिसके बाद से आईएसपी लगातार ग्रोथ कर रहा है. सेल का स्टील का विश्व बाजार में काफी मांग है. वैज्ञानिक सेल के स्टील का उपयोग रॉकेट निर्माण के लिए उत्तम मानते है. आईएनएस विक्रांत युद्धपोत के निर्माण में सेल के प्लेट का निर्माण किया जा रहा है. सेल निर्मित छड़ों की बाजार में मांग हे. सेल की क्षमता धीरे धीरे बढ़ रही है. आगामी दिनो में लाभ आना भी शुरू हो जायेगा. मैनेजर (एलएचएंडए) प्रदीप कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें