बेटे ने लिया विधवा मां के भरण-पोषण का दायित्व
Advertisement
आद्रा में सीएम के बर्थ डे पर विधायक ने काटा केक
बेटे ने लिया विधवा मां के भरण-पोषण का दायित्व हरिपुर : पांडेश्वर विधानसभा इलाके के गायगाटा की निवासी बलविंदर कौर को ह्यूमेन राइट कांउसिल के अध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह की पहल पर 18 दिनों के अंदर अधिकार मिल गया. उसके बेटे ने लिखित करार किया कि हर माह तनख्वाह से 40 फीसदी राशि का भुगतान […]
हरिपुर : पांडेश्वर विधानसभा इलाके के गायगाटा की निवासी बलविंदर कौर को ह्यूमेन राइट कांउसिल के अध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह की पहल पर 18 दिनों के अंदर अधिकार मिल गया. उसके बेटे ने लिखित करार किया कि हर माह तनख्वाह से 40 फीसदी राशि का भुगतान करेगा. रहने के लिए घर भी बनाकर देगा. श्री सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने कानूनी कार्रवाई शुरू की. आखिरकार बेटे बलवंत ने मां का खर्च वहन करने पर सहमति जतायी. स्टांप पेपर पर करार किया गया.
उन्होंने कहा कि बलविंदर चार साल से प्रताड़ित थी. उसके पति की मौत के बाद अनुकं पा के आधार पर उनके बेटे को नौकरी मिली. लेकिन उसने उनका भरण-पोषण बंद कर दिया है.
आद्रा. मुख्यमंत्नी तथा तृणणूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का जन्मदिन शुक्र वार को शहर के बेलियासोल में पार्टी कर्मियों ने मनाया. सांस्कृतिक कार्यक्र म आयोजित हुए तथा केक काटा गया. विधायक पूर्णचंद्र बाउरी ने केक काटा. उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह विकास हो रहे हैं, मुख्यमंत्नी को करोड़ों लोग आशीर्वाद दे रहे हैं और वह और उनकी लंबी जिंदगी की दुआ मांगते हैं. आछड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान मधुसूदन दास, उप प्रधान तूफान राय कर्माध्यक्ष डी मनोज आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement