13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामबाद कोलियरी पिट पर सीएमसी (एचएमएस) की सभा में बोले एसके पांडे

प्रबंधन पर लगाया तानाशाही, मनमानी का आरोप वेतन समझौते के खिलाफ लगातार आंदोलन की चेतावनी हरिपुर : जामबाद कोलियरी पिट पर सीएमसी(एचएमएस) ने सभा का आयोजन किया. मंच पर सीएमएस के महामंत्री एसके पांडे, अध्यक्ष मुनाजीर हुसैन, काजोड़ा एरिया सचिव विष्णुदेव नोनियां, अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, केंद्रीय कमिटी नेता सबे आलम, कुनुस्तोरिया एरिया अध्यक्ष उदीप […]

प्रबंधन पर लगाया तानाशाही, मनमानी का आरोप

वेतन समझौते के खिलाफ लगातार आंदोलन की चेतावनी
हरिपुर : जामबाद कोलियरी पिट पर सीएमसी(एचएमएस) ने सभा का आयोजन किया. मंच पर सीएमएस के महामंत्री एसके पांडे, अध्यक्ष मुनाजीर हुसैन, काजोड़ा एरिया सचिव विष्णुदेव नोनियां, अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह, केंद्रीय कमिटी नेता सबे आलम, कुनुस्तोरिया एरिया अध्यक्ष उदीप सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए संगठन के महामंत्री एसके पांडे ने कहा कि प्रबंधन संगठन से जुड़े श्रमिकों के साथ तानाशाही और मनमानी कर रहा है.
उसे इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. बेहतर होगा कि प्रबंधन मनमानी छोड़कर श्रमिकों के लिये काम करें. उन्होंने कहा कि कोयला मंत्रालय और कुछ श्रमिक संगठनों ने मिलकर दसवां वेतन समझौता श्रमिकों पर थोप दिया. समझौता श्रमिकों के साथ धोखा है. पेंशन स्कीम हो या फिर श्रमिक की मौत के बाद आश्रित को नौकरी देने का मामला सभी खत्म करने के लिये श्रमिक संगठनों ने समझौते पर हस्ताक्षर कर दिया है. एलएलटीसी और एलटीसी दोनों में ही श्रमिकों को नुकसान पहुंचा है.
पहले देश भ्रमण के लिये 15 हजार रुपये से भी अधिक की राशि मिलती थी लेकिन उसे घटाकर अब 12 हजार कर दिया गया है. एलटीसी 10-12 हजार रुपये हुआ करता था, आज इसे घटाकर आठ हजार किया गया है.
इतना होने पर भी इसे ऐतिहासिक समझौता कहा जा रहा है. मुनाजीर हुसैन ने कहा कि वेतन समझौते के खिलाफ एचएमएस लगातार आंदोलन कर रहा है. 10वें वेतन समझौते पर पुनर्विचार करना होगा. सभा को सबेआलम, विष्णुदेव नोनियां ने भी संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता कामरूजामा ने जबकि संचालन इकबाल मियां ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें