बांकुड़ा : आरपीएफ पोस्ट, बांकुड़ा एवं सीआइबी आद्रा ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर चंद्रकोना रोड रेलवे स्टेशन परिसर इलाके से अवैध शराब की बिक्री के आरोप में िनरंजन राय(38) को िगरफ्तार िकया है. इस दौरान पुिलस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है.
आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के प्रभारी बीके सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध रूप से देशी, विदेशी शराब बेच रहे निरंजन को गिरफ्तार किया गया है. वह पश्चिम मिदनापुर के गोआलतोड़ थाना के नोदासुली गांव का बाशिन्दा है. उसके पास से 156 विदेशी तथा 229 देशी शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. िबना किसी वैध दस्तावेज के रेलवे परिसर में दुकान चला रहा था. उसे बांकुड़ा अदालत में पेश किया गया. छापेमारी दल मे उपनिरीक्षक महर्षी कुमार, एएसआई एनसी मंडल, एएसआई जी कृष्णा, कांस्टेबल एमके मंडल, पी मंडल, एस सामन्त, सी हालदार एवं आर सिंह शामिल थे.
नशे में वाहन चलाते चार गिरफ्तार
दुर्गापुर. दुर्गापुर एवं आसपास के थानों की पुलिस ने नशे में वाहन चलाने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया. रविवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. फरीदपुर फ़ाड़ी पुलिस ने नशे में वाहन चलाने के आरोप में बेनाचिति महिष्कापुर प्लॉट निवासी प्रमोद यादव, विधाननगर फाड़ी पुलिस ने सुरादन राय, अंडाल थाना पुलिस ने मिठानी के दुर्गा बाउरी तथा कांकसा पुिलस ने एसबी मोड़ निवासी मनोरंजन देवनाथ को गिरफ्तार किया.