11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉर्थ थाने पर प्रदर्शन, एनएच दो को किया जाम निवासियों ने

विवाद. नॉर्थ थाना अंतर्गत जुआ अड्डा विवाद की आंच फिर से धधकी संचालकों का विरोध करने मं शामिल दो युवकों की पिटाई से आक्रोश शिकायत नहीं होने के आधार पर पुलिस ने झाड़ा पल्ला, गिरफ्तारी नहीं आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत तपसी बाबा बीएसयूपी न्यू कॉलोनी में संचालित जुआ अड्डा प्रकरण की आंच शनिवार […]

विवाद. नॉर्थ थाना अंतर्गत जुआ अड्डा विवाद की आंच फिर से धधकी
संचालकों का विरोध करने मं शामिल दो युवकों की पिटाई से आक्रोश
शिकायत नहीं होने के आधार पर पुलिस ने झाड़ा पल्ला, गिरफ्तारी नहीं
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत तपसी बाबा बीएसयूपी न्यू कॉलोनी में संचालित जुआ अड्डा प्रकरण की आंच शनिवार की देर संध्या फिर धधक पड़ी. एनसी लाहिड़ी विद्यामंदिर के निकट चाउमीन खा रहे तपसी बाबा मंदिर बाइ पास निवासी मुकेश मोदी और भोला तांती पर बाइक से आये कुछ युवकों ने अचानक हमला कर दिया. स्थानीय लोगों के प्रबल विरोध को देखते हुए हमलावर घटनास्थल से भाग निकले. हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय निवासियों ने आसनसोल नॉर्थ थाने का घेराव किया. उनका आरोप था कि हमलावर जुआ अड्डा संचालकों के करीबी थे.
रविवार की सुबह तक हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर निवासियों ने तपसी बाबा स्थान के पास नेशनल हाइवे दो जाम कर दिया. थाना प्रभारी असीम मजूमदार पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने पहले बल प्रयोग कर सड़क जाम कराने की कोशिश की. लेकिन जनाक्रोश देख उन्होंने कहा कि एक हमलावर को गिरफ्तार किया गया है. दो की शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. इधर थानेदार श्री मजूमदार ने कहा कि मारपीट आपसी विवाद को लेकर हुआ. इसका जुआ अढ्डा से कु छ लेना-देना नहीं है. कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुयी है. गिरफ्तारी का सवाल ही कहां उठता है? पुलिस की भूमिका से फिर आक्रोश बढ़ने लगा है.
पहले से ही पुलिस की भूमिका से आक्रोश
सनद रहे कि बीएसयूपी न्यू कॉलोनी में बड़े पैमाने पर जुआ अड्डा संचालित हो रहा था. स्थानीय निवासियों ने इसका विरोध किया था. शिकायत के बाद भी पुलिस के स्तर से कोई कार्रवाई न होने पर निवासियों खासकर महिलाओं ने अपने स्तर से एक्शन लिया था. तोड़फोड़ के बाद जुआ स्थल पर आग लगा दी थी. जनाक्रोश को देखते हुए जुआ अड्डा संचालक भाग निकले थे. उस समय से ही जुआ अड्डा बंद है. संचालकों के दबंग होने के कारण विरोध करनेवाले पुलिस पर संरक्षण देने का आरोप लगाते हैं.
संचालकों पर हमलावर होने का आरोप
शनिवार की संध्या मुकेश मोदी और भोला तांती पर बाइक सवार अपराधियों ने हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से स्थानीय निवासी आक्रोशित हो गये.
उन्हें गोलबंद होते देख हमलावर भाग निकले. बिना किसी विवाद के हुए हमले के कारण सीधा आरोप जुआ अड्डा संचालकों पर लगा. क्योंकि इन दोनों ने विरोध में सक्रिय भूमिका निभायी थी. उत्तेजित स्थानीय निवासियों ने रात में ही हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग पर आसनसोल नॉर्थ थाना के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल विष्णु प्रसाद ने कहा कि हमले में शामिल तीन लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत जमा की गयी.
लेकिन डयूटी ऑफिसर ने हिंदी में शिकायत पत्र लेने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी या बांग्ला में लिखकर देना होगा. इसके बाद प्रदर्शनकारी छाने से नाराज होकर लौट आये. उन्हें लगा कि पुलिस कहीं न कहीं हमलावरों की मदद कर रही है.
निवासियों ने रविवार की सुबह नेशनल हाइवे दो जाम कर दिया. इसके कारण वाहनों का आवागमन बंद हो गया. 20 मिनट के बाद थाना प्रभारी श्री मजूमदार पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से सड़क जाम हटाने को कहा. पुलिस बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच काफी विवाद हुआ. बाद में उन्होंने कहा कि एक आरोपी की गिरफ्तारी हो गयी है. अन्य दो की भी गिरफ्तारी शीघ्र होगी.
इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. इधर थानेदार श्री मजूमदार ने कहा कि इस मामले की कोई संबंध जुआ अड्डा से नहीं है. यह आपसी विवाद है. मारपीट से संबंधित कोई शिकायत थाने में दर्ज नहीं करायी गयी है. किसी के घायल होने के बाद मेडिकल रिपोर्ट भी नहीं सौंपी गयी है. यही कारण है कि किसी की गिरफ्तारी भी नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें