13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर/पानागढ़ : फिलहाल बांसकोपा टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा टैक्स

जिलाशासक शंशाक सेठी की अध्यक्षता में एडीडीए सभागार में हुई बैठक दुर्गापुर/पानागढ़ : कांकसा के बांसकोपा मोड़ के समीप नेशनल हाईवे द्वारा टोल टैक्स शुरु करने के 24 घंटे के भीतर स्थानीय लोगों के विरोध के कारण उसे बंद करना पड़ा. टोल टैक्स को दोबारा शुरू करने के मुद्दे पर शुक्र वार को एडीडीए के […]

जिलाशासक शंशाक सेठी की अध्यक्षता में एडीडीए सभागार में हुई बैठक
दुर्गापुर/पानागढ़ : कांकसा के बांसकोपा मोड़ के समीप नेशनल हाईवे द्वारा टोल टैक्स शुरु करने के 24 घंटे के भीतर स्थानीय लोगों के विरोध के कारण उसे बंद करना पड़ा. टोल टैक्स को दोबारा शुरू करने के मुद्दे पर शुक्र वार को एडीडीए के सभागार में प्रशासनिक बैठक हुयी. जिलाशासक शंशाक सेठी, नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के प्रोजेक्ट निदेशक अरविंद हांडीक, एडीएम शंख शातरा, एसीपी (इस्ट) विमल कुमार मंडल सहित थाना के पुलिस अधिकारी शामिल थे. बैठक में समस्याओं के समाधान होने तक शुल्क वसूली स्थगित रखने पर सहमति बनी.
बैठक में सर्विस रोड़ की मरम्मत में तेजी, अंडर ग्राउंड रोड, टोल टैक्स को शुरू करने सहित हाईवे निर्माण कार्य में छोटी-छोटी समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. समस्याओं के समाधान के लिए कई दिशा निर्देश दिये गये. एनएचएआई अधिकारी श्री हांडिक ने कहा कि मंत्नालय द्वारा फोर लेन शुरू होने के समय से ही टोल टैक्स शुरू करने का आदेश मिला है. सिक्स लेन से इसका कोई संबंध नहीं है.
वाहन चालकों से फोर लेन का टोल टैक्स नहीं वसूला जाता था. राज्य में डानकुनी, पालिसित टोल टैक्स के 60 किलोमीटर के अंदर में वांसकोपा टोल टैक्स पड़ता है. टोल टैक्स में वाहन चालको से राशि लेना अनिवार्य है. इसका आदेश पत्न मौजूद है. सिक्स लेन का कार्य जल्द पूरा हो जायेगा.
जिलाशासक श्री सेठी ने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुयी. जिसमें टोल टैक्स भी शामिल था. इस समस्या का समाधान शीघ्र होगा. सर्विस रोड, अंडरग्राउंड रोड, सहित कई छोटी-छोटी समस्याओं को जल्द निपटाने का भी प्रयास किया जा रहा है. इनमें दैनिक यात्रियों के मासिक पास, सर्विस रोड, हाईवे के ऊपर से डीपीएल का विद्युत तार ले जाने, फ्लाईओवर का काम चालू नहीं होना आदि भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें