Advertisement
धान की फसलों को भारी नुकसान
आद्रा : पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पुरुलिया जिले के अधिकांश स्थानों में धान की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. साथ-साथ लगातार बारिश के कारण काली पूजा के पंडालों में भीड़ नहीं हो रही है. जिला प्रशासन ने बताया िक पिछले 24 घंटे में पुरुलिया जिले में 59 मिलीमीटर बािरश […]
आद्रा : पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण पुरुलिया जिले के अधिकांश स्थानों में धान की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है. साथ-साथ लगातार बारिश के कारण काली पूजा के पंडालों में भीड़ नहीं हो रही है.
जिला प्रशासन ने बताया िक पिछले 24 घंटे में पुरुलिया जिले में 59 मिलीमीटर बािरश हुई है. हालांकि इससे बहुत बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. कुछ जगहों पर छोटे-बड़े मिट्टी के कच्चे घर टूटे हैं. िजला प्रशासन परिस्थिति पर नजर रख रही है. जिले के कुछ िहस्सों में बारिश से धान की फसलों को नुकसान पहुंचा है. लेिकन बारिश के बाद जल्द ही स्थिति सुधर जायेगी. बारिश के कारण जिले के कई स्थानों में काली पूजा के पंडालों में पानी घुस जाने के कारण आयोजकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दीपावली के दिन जिले के अधिकांश िहस्सों में लोग दीप नहीं जला पाये.
इससे लोग काफी मायूस नजर आये. शनिवार दोपहर से हल्की बारिश होने के कारण लोगों में उत्साह है. कालीपूजा के आयोजकों को उम्मीद है बारिश छूटते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पंडालों में जुटेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement