Advertisement
सड़क दुर्घटना में सीवीपीएफ कर्मी की मौत
विरभूम से बरामद चोरी की बाइक लेकर लौट रहा था दुर्गापुर थाना पांडेश्वर के हरिपुर मोड़ पर तेज गति ट्रक ने लिया उसे अपनी चपेट में आठ माह पहले हुयी थी उसी शादी, गर्भवती पत्नी हो गयी है बदहवाश दुर्गापुर/पांडेश्वर. दुर्गापुर थाना अंतर्गत वारिया फांड़ी में कार्यरत सीवीपीएफ कर्मी रवि कुमार सिंह (23) की मौत […]
विरभूम से बरामद चोरी की बाइक लेकर लौट रहा था दुर्गापुर थाना
पांडेश्वर के हरिपुर मोड़ पर तेज गति ट्रक ने लिया उसे अपनी चपेट में
आठ माह पहले हुयी थी उसी शादी, गर्भवती पत्नी हो गयी है बदहवाश
दुर्गापुर/पांडेश्वर. दुर्गापुर थाना अंतर्गत वारिया फांड़ी में कार्यरत सीवीपीएफ कर्मी रवि कुमार सिंह (23) की मौत शुक्र वार की रात पांडेश्वर इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग 60 में ट्रक की चपेट मेंआने से घटनास्थल पर ही हो गयी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भेज दिया. घटना के बाद ओल्ड कोर्ट मोड़ स्थित मृतक के परिजनों मेंमातम पसरा हुआ है. मृतक के पत्नी सपना सिंह और पिता गुप्तेश्वर सिंह का रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले वारिया फांड़ी इलाके से मोटरसाइकिल की चोरी की घटना घटी थी, जांच अधिकारी को सूचना मिली थी कि चोरी गयी मोटरसाइकिल विरभूम जिले में है.
पुलिस ने उक्त थाना पुलिस की मदद से चोरी गयी मोटरसाइकिल बरामद कर ली. पुलिस टीम में शामिल रवि उस बाइक को पांडेश्वर के रास्ते दुर्गापुर ला रहा था. पांडेश्वर के हरिपुर मोड़ के समीप तेज गति से जा रहे ट्रक ने उसे सीधी टक्कर मार दी. उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) अभिषेक मोदी ने बताया कि सीवीपीएफ कर्मी की मौत बहुत ही दु:खद घटना है. उसके दु:खी परिवार के साथ पूरा विभाग तथा प्रशासन है.
परिजनों को हर स्तर से मदद की जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस के स्तर से चलाये गये अभियान में चोरी गयी तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गयी है. गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर दुर्गापुर लाया गया है. उन्होंने बताया कि बाइक को धक्का मारनेवाले ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है.
मृतक के बड़े भाई शिवबदन सिंह और रामलखन सिंह ने बताया कि दो वर्ष से रवि सीवीपीएफ पुलिस के रूप में काम कर रहा था. उसकी शादी आठ माह पहले ही बलिया में हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती है. उन्होंने कहा कि गर्भ से बाहर आने के बाद जब संतान अपने पिता के बारे में पूछेगा तो वे क्या जबाब देंगे? घटना के बाद पूरो मोहल्ले में शोक है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement